Beauty: ऐसे 'ब्यूटी रूटीन' जो होने वाली दुल्हन के लिए हैं बहुत जरूरी

शादी का सीजन आ चुका है। शादी के दिन और उसके बाद निखरी त्वचा चेहरे पर चमक लाती है। ऐसे में होने वाली दुल्हन को अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना बेहद ज़रुरी है। आइये यहाँ जानते हैं दुल्हन के लिए कुछ ब्यूटी रूटीन टिप्स-

author-image
Priya Rajput
New Update
Skin Care (2)

These 'Beauty Routines' Which Are Very Important For The Bride-To-Be(Image Credit: BeBeautiful)

Beauty Routines For Bridals: शादी का सीजन शुरू हो चुका है। महिला संगीत से लेकर रिसेप्शन तक के फंक्शन में ज़रूरी है कि दुल्हन का चेहरा चांद के जैसा चमकता रहे। इसके लिए होने वाली दुल्हन को अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। शादी के दिन और उसके बाद निखरी त्वचा चेहरे पर चमक लाती है। तो होने वाली दुल्हन के लिए जरूरी है कि वो अपने ब्यूटी रूटीन में इन पांच चीजों को जरूर शामिल करें। तो चलिए जानें क्या हैं वो खास पांच चीजें-

आइये जानते हैं दुल्हनों के लिए कुछ ब्यूटी टिप्स

1. फेस वॉश

Advertisment

त्वचा को माइश्चराइज रखने के साथ यह भी ज़रूरी है कि त्वचा को अच्छे से साफ रखा जाए। क्योंकि शादी के दौरान बार-बार बाहर जा कर शॉपिंग आदि करने से त्वचा पर धूल-मिट्टी की परत चढ़ जाती है। एक अच्छा फेस वॉश चेहरे की गंदगी को साफ करने में बहुत सहायक होता है। चेहरे को साफ करने के बाद टोनर का इस्तेमाल भी किया जाता है। अगर आप चेहरे पर बर्फ की सिकाई कर लेती हैं तो ध्यान रखें कि इसे सीधा न इस्तेमाल कर तौलिये में लपेट कर करें।

2. बॉडी वॉश

होने वाली दुल्हन को अपने चेहरे के साथ-साथ ही पूरी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए। भले ही आप सामान्यत साबुन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन शादी के कुछ दिन पहले से ही बॉडी वॉश लगाएं। बॉडी वॉश न केवल पूरी त्वचा को मुलायम बनाए रहेगा बल्कि सारा दिन भीनी-भीनी खुशबू भी शरीर से आएगी।

3. माइश्चराइजर

त्वचा के लिए माइश्चराइजर बहुत जरूरी है। खासतौर पर तब जब शादी ठंड के मौसम में हो। अच्छा माइश्चराइजर सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए जब भी इसका चुनाव करें तो अपने स्किन टाइप का ख्याल रखें। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि माइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेट कर रहा हो।

4. फेस मास्क

Advertisment

अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं तो अपनी त्वचा का खास ख्याल रखिए। शादी के दिन खूबसूरत नजर आने के लिए जरूरी है कि अपनी त्वचा की देखभाल में कुछ ज्यादा समय बिताएं। रात मे सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा का फेस मास्क जरुर लगाएं। ये चेहरे को निखार देने में सहायक रहेगा।

5. स्ट्रेस लेना है नुकसानदायक

दुल्हन के लिए बहुत जरूरी है कि वो किसी भी तरह का स्ट्रेस न पालें। चेहरे पर इसका असर साफ नजर आने लगता है। रात को भरपूर नींद लें। इसके लिए सोने से पहले तकिये के ऊपर दो से चार बूंद लेवेंडर तेल की छिड़क लें। साथ ही सोने से पहले पैरों को अच्छे ढंग से धो लीजिए। रोजाना इस तरिके से खुद का ख्याल रखने से मन भी खुश होगा और चेहरे पर दमक साफ नज़र आएगी।

Beauty Routines For Bridals Bridals Beauty Routines ब्यूटी टिप्स