Advertisment

Beauty Tips : मेकअप से पहले ये चीजें करना ना भूलें

मेकअप करना एक आर्ट है और उस आर्ट को सही ढंग से उतारने में स्किन केयर का बहुत बड़ा रोल है। मेकअप करने का मतलब केवल सुंदर दिखना नही बल्कि वो लॉन्ग लास्टिंग और सेफ भी होना चाहिए।

author-image
Sneha yadav
New Update
Things Not to Forget Before Applying Makeup

Beauty tips : मेकअप से पहले ये चीजें करना ना भूलें । (Image credit: pinterest)

Things Not to Forget Before Applying Makeup: अगर हम ब्यूटी कि बात करे तो हमारे मन से सबसे पहले स्किन को हेल्दी बनाने का ख्याल आता हैं। त्वचा को ताजा और स्वस्थ रखना उतना ही जरूरी है जितना हम अपने सेहत का रखते है। इसलिए हमे अपने स्किन केअर को प्रायोरिटी बनाना चाहिए जो हमारे स्किन को नैचुरल ग्लो देता है।स्किन केअर के लिए स्किन रूटीन होना बेहद जरूरी है और साथ ही अपने स्किन टाइप के अकॉर्डिंग ही प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने चाहिए। जैसे हम डेली स्किन रूटीन फॉलो करते है वैसे ही मेकअप करते समय इसको फॉलो करना ना भूले। मेकअप करना एक आर्ट है और उस आर्ट को सही ढंग से उतारने में स्किन केयर का बहुत बड़ा रोल है। मेकअप करने का मतलब केवल सुंदर दिखना नही बल्कि वो लॉन्ग लास्टिंग और सेफ भी होना चाहिए। मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छे तरह से तैयार करना बहुत ज़रूरी है, इसकी वजह से मेकअप का रिजल्ट बहुत निखर के सामने आता है। तो आइए जानते है मेकअप के पहले स्किन को तैयार कैसे करें –

Advertisment

मेकअप से पहले ये 5 चीजें करना ना भूलें 

1. क्लीन करना 

दिन भर के धूल ,तेल और डस्ट चेहरे को गंदगी से भर देती हैं। अगर हम ऐसे ही डस्ट से भरे चहरे पर मेकअप अप्लाई कर ले तो वो सही ढंग से हो नही पाता और कभी– कभी रिएक्ट भी नही देता है। इस कारण से हमे मेकअप से पहले अपने फेस को अच्छे फेसवॉश या क्लींजर से वॉश कर ले इससे आपका चहरा साफ़ हो जायेगा और मेकअप रेडी भी हो जायेगा। फेस वश करने के बाद उसे टोनर से भी साफ कर ले वो आपके स्किन को हाइड्रेट करने का काम करती है।

Advertisment

2. मॉइस्टराइजर 

स्किन को मॉइश्चराइज करना बेहद आवश्यक है। मॉइश्चराइज करने से फेस सॉफ्टनेस रहती है। मेकअप के पहले फेस मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना अनिवार्य है। इसे हमारी त्वचा हाइड्रेट रहती है और मेकअप को फ्लॉलेस दिखाती है। मॉइश्चराइजर से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। चाहे आपकी स्किन ऑयली, ड्राई और कॉम्बिनेशन क्यों न हो मॉइस्टराइजर का यूज करना बहुत जरूरी हैं। इससे त्वचा में रूखापन नही आता है। 

3.प्राइमर

Advertisment

मेकअप में प्राइमर का रोल सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसे कह सकते हैं प्राइमर मेकअप की नीव है जिसके बिना मेकअप पॉसिबल ही नही है। हर मेकअप में प्राइमर प्रथम स्टेप होता है। प्राइमर हमारे स्किन के पोर्स को मिनिमाइज करता है जिससे एक्सेस ऑयल नही निकलता। पोर्स मिनिमाइज होने की वजह से मेकअप बेहतरीन लगता है। प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक रखता है। ऑयली स्किन टाइप वाले लोगो को प्राइमर लगाना बहुत ज़रूरी है यह स्किन के ऑयल को कंट्रोल कर के रखता है।

4. लिप बाम 

लिप बाम हमारे लिप्स को हाइड्रेट रखने का काम करता हैं। यह हमारे होठों को नर्मी देता है। अगर हम लिपस्टिक लगाने के पहले लिप बाम अप्लाई कर तो लिपस्टिक लंबे समय तक चलता है और अच्छे से लग भी जाती है। इसी वजह से लिप्स में क्रैक भी नही आते है। लिप्स को और बेहतरीन बनने के लिए फेस वॉश करते समय लिप स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते है जो लिप्स को अच्छे से साफ और मुलायम बना देती है।

Advertisment

5.सनब्लॉक 

अक्सर हम दिन में मेकअप कर बाहर निकल जाते है जिसकी वजह से हमे सन डैमेज हो सकता है। सनब्लॉक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हमे सूरज की किरणों से बचाता है और मेकअप करने के कारण कोई रिएक्शन होने नही देता। अक्सर हमारे फाउंडेशन और प्राइमर में SPF मौजूद रहता है पर वो स्किन को प्रोटेक्ट नही कर पता और स्किन डैमेज हो सकता है। इसके लिए फाउंडेशन और प्राइमर के अलावा सनब्लॉक यूज करना ना भूले।

Basic Makeup Tips beauty
Advertisment