Advertisment

Tips For Cracked Heels: जानिए फटी एड़ियों के लिए कुछ टिप्स

सर्दियों के दिनों में एड़ियों का फटना आम बात है। कई लोग जो अपने पैरों की केयर नहीं करते हैं, सॉक्स नहीं पहना, चप्पल नहीं पहना, उनकी सर्दियों में एड़िया फट जाना स्वाभाविक है,

author-image
Divya Sharma
New Update
Cracked Heels (Healthlekh.com).png

Image gellary

Home remedy to cracked heels :सर्दियों के दिनों में एड़ियों का फटना आम बात है। कई लोग जो अपने पैरों की केयर नहीं करते हैं, सॉक्स नहीं पहना, चप्पल नहीं पहना, उनकी सर्दियों में एड़िया फट जाना स्वाभाविक है।ठंड के मौसम में एड़ियों के फटने को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं, कुछ लोगों की स्थिति तो इतनी खराब हो जाती है। कि उनकी एड़ीयो में खून दिखने लगता है।फटी एड़ियों को ठीक करना बहुत मुश्किल हो जाता है, अगर यह ज्यादा पड़ जाए तो इसलिए आप शुरुआती लक्षणों में ही इनको ठीक करने की कोशिश कीजिए यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं जिनके द्वारा फटी एड़ियों को ठीक कर सकते हैं। 

Advertisment

फटी एड़ियों के लिए टिप्स 

1. वैसलीन

वैसलीन इस्तेमाल करने से फटी एड़ियों से राहत पाए जा सकती है। फटी एड़ियों पर आप वैसलीन लगाकर पूरी रात रखें यह आपकी पटेलिया को धीरे-धीरे हील करने लगेगा।

Advertisment

2. बोरोप्लस 

बोरोप्लस एक एंटीसेप्टिक क्रीम है जो फटी एड़ियों को भरने में राहत देती है। आप रात में या दिन में भी फटी एड़ियों में बोरोप्लस लगाए धीरे-धीरे आपकी फटी एड़ियां ठीक होने लग जाएगी।

3. ग्लिसरीन और नींबू का रस 

Advertisment

ग्लिसरीन नींबू का रस और उसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाने से फटी एड़ियों में राहत मिलती है। यह आपकी सिर्फ फटी वीडियो को ही नहीं आपकी स्किन को भी फटने से रोकते हैं, और मॉइश्चराइज करती है इसलिए आप इस टिप्स को उसे कर सकते हैं। 

4. एलोवेरा जैल 

एलो वेरा जेल नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। आप चाहे तो एलोवेरा जैल को भी फटी एड़ियों में लगा सकते हैं। मार्केट में भी एलोवेरा जेल अवेलेबल होता है, और अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो आप उसका जैल निकाल कर भी अपने स्क्रीन पर लगा सकते हैं, और एड़ियों पर भी लगा सकते हैं। 

Advertisment

5. नारियल का तेल 

नारियल का तेल एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर माना जाता है आप चाहे तो नारियल के तेल को भी फटी एड़ियों में लगा सकते हैं। और धीरे-धीरे आपकी एड़ियों को मॉइश्चराइजर मिलने लगेगा और यह ठीक हो जाएंगी।

फटी एड़ियों की समस्या फटी एड़ी फटी एड़ियों
Advertisment