Tips for glowing skin: कभी बारिश कभी तेज धूप और बदलते मौसम में का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जब त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला होता है तब हर कोई धमकाती त्वचा पाना चाहता है, इसके लिए बहुत से लोग पार्लर जाना पसंद करते हैं लेकिन कई लोग घर बैठे भी अपने चेहरे को दबा सकते हैं। घरेलू टिप्स फॉलो करके भी आप स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बना सकते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि आप एक प्रॉपर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें तभी आपके चेहरे में वह ग्लो आएगा। इससे भी जरूरी नहीं है कि चेहरे को धोना उसे पर क्रीम लगाना ही काफी हो जरूरी है कि आप अपने चेहरे को दमकता हुआ पानी के लिए अंदर से भी खुद नहीं हाइड्रेट रखें खान-पान का भी ध्यान रखें ऐसी कई टिप्स है जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग बना सकतीं है।
दमकाती त्वचा के लिए फॉलो करें यह स्क्रीन केयर रूटीन
1. सनस्क्रीन
सनस्क्रीन सिर्फ गर्मियों में नहीं बल्कि सर्दियों के मौसम में भी लगाना भी फायदेमंद होती है। मौसम चाहे कोई सा भी हो आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना जरूरी है हर दिन चार घंटे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें ताकि सूरज की हानिकारक के समोसे आपकी त्वचा का बचाब हो सके।
2. क्लींजिंग
रोज दिन में दो बार क्लींजिंग से चेहरे को साफ करें चाहे महिला हो या पुरुष किसी भी जेंटल क्लींजर क्लींजर खरीदे समय ध्यान रखें कि सल्फेट फ्री होना चाहिए यह त्वचा को नुकसान न पहुंचने पाए।
3. सही फेस वॉश
सही फेस वॉश के इस्तेमाल से आप चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं आपके लिए जरूरी अपनी स्किन टोन के अनुसार आप फेस वॉश का इस्तेमाल करें।
4. सही स्क्रब
हफ्ते में काम से कम एक बार फेस इसका जरूर करें आपके चेहरे को अंदर से ही साफ करने में मदद मिलती है स्क्रब की वजह से चेहरे में डेढ़ सेल्स निकल जाती है।और आपका चेहरा अंदर से साफ होता है।
5. टोनर
त्वचा के पोर्स को टाइट करने के लिए टोनर मदद होती है ऐसे में किसी हिसाब से आपके पास ऐसा टोनर होना आवश्यक है जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे को आप साफ कर सके अपनी अमित रूप से इस्तेमाल जरूर करें इससे त्वचा खेले-खुली रहेगी।