Advertisment

Skin Remedies: स्किन टैनिंग के लिए टिप्स

स्किन संबंधी समस्याओं जैसे- टैनिंग, खुशकी, पिंपल, स्किन सेल्स डल होना आदि से बचने के लिए हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगा। तो आइये यहाँ जानते कुछ स्किन टैनिंग खत्म करने के लिए कुछ टिप्स-

author-image
Priya Rajput
New Update
Skin Remedies

Tips For Tanning (Image Credit: Freepik)

Tips For Tanning: सर्दी हो या गर्मी अगर आप घर से बाहर धूप धूल भरे माहौल में कहीं भी जाते हैं। तो आपकी स्किन को इफेक्ट ज़रूर होता है और टैनिंग होने लगती है। स्किन सेल्स डल होने लगते हैं, पिंपल होने लगते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगा। तो आइये यहाँ जानते कुछ स्किन टैनिंग खत्म करने के लिए कुछ टिप्स-

Advertisment

Skin Remedies: स्किन टैनिंग के लिए टिप्स

1. लेमन मैजिक

नींबू में नेचुरल एसिड प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। जो स्किन को निखारने का काम करता है। कुछ दिन रोज़ाना स्किन पर 10-15 मिनट के लिए लगाए और फिर साफ पानी से धो दें। ऐसा करने से आपको कुछ दिन में असर दिखने लगेगा और आप स्किन टैनिंग से निजात पा सकेंगे। ये स्किन टैनिंग रिमूव करने का बेहतरीन घरेलू उपाय है।

Advertisment

2. दही करेगी मदद

दही में एक अच्छे मॉइस्चराइज़ के गुण तो पाए जाते हैं। साथ ही ये स्किन टैनिंग रिमूव करने में सहायक है। दही में हल्दी की चुटकी भर मात्रा मिलाकर इसका फेस पैक बनाकर लगातार कुछ दिन प्रयोग करें। ये आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगा और इसका कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होगा आपकी स्किन पर।

3. दूध की मलाई करेगी फायदा

Advertisment

हमारे घर में दूध से मिलने वाली मलाई एक अच्छे मॉइस्चराइज़ की तरह काम कर सकती है। इसके अलावा ये स्किन को ग्लो करने मे भी हेल्प करती है। घर की मलाई में चुटकी भर हल्दी और बेसन की कुछ मात्रा मिलाकर फेस पैक जैसा बनाए। इसे फेस पर 10-15 मिनट रखें। फिर साफ पानी से धो दें।

4. आलू के गुण

आलू में Vitamin-C और एंजाइम पाए जाते हैं जो हमारी स्किन के लिए पॉज़िटिवली वर्क करता है। इसके लिए आलू को कद्दुकस् करें और इसे टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। इससे आपको स्किन टैनिंग में बहुत फायदा होगा।

Advertisment

5. सनस्क्रीन करें प्रयोग

कभी भी कहीं बाहर जाने से पहले अपनी स्किन को एक अच्छी गुणवत्ता वाली सनस्क्रीन से कवर करें। ये आपकी स्किन को टैनिंग से बचाने में मदद करेगी।

6. एलोवेरा करेगा फायदा

Advertisment

एलोवेरा में बहुत से स्किन सपोर्टिव सब्स्टेंस होते हैं। जो स्किन को ग्लो कराने में मदद करते हैं। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल का उपयोग उस हिस्से पर करें जहाँ टैनिंग हो।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Tips For Tanning Skin Remedies स्किन टैनिंग
Advertisment