Advertisment

Makeup Tips: जानिए कम समय में मेकअप करने के लिए कुछ टिप्स

Beauty: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई समय की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में मेकअप करना भी एक चुनौती हो जाती है। अगर आप भी कम समय में मेकअप करना सीखना चाहती हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए है।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Tips For Bridal Makeup

File Photo

Makeup Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई समय की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में मेकअप करना भी एक चुनौती हो जाती है। अगर आप भी कम समय में मेकअप करना सीखना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप 5 मिनट में भी खूबसूरत मेकअप कर सकती हैं।

Advertisment

जानिए कम समय में मेकअप करने के लिए टिप्स

1. सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें: कम समय में मेकअप करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जो आसानी से अप्लाई हो जाएं और लंबे समय तक टिकें। इसके लिए आप लिक्विड फाउंडेशन, पाउडर फाउंडेशन, क्रीम ब्लशर, लिक्विड आईलाइनर, लिक्विड लिपस्टिक आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. न्यूड मेकअप करें: अगर आपके पास कम समय है, तो न्यूड मेकअप करना सबसे अच्छा है। न्यूड मेकअप में आप चेहरे पर फाउंडेशन, ब्लशर और लिपस्टिक लगा सकती हैं। आंखों पर आईलाइनर और मस्कारा लगाना भी जरूरी है।

Advertisment

3. प्राइमर का इस्तेमाल करें: प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा चिकना और बेदाग दिखने लगता है।

4. फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड करें: फाउंडेशन को चेहरे पर लगाने के बाद उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करना जरूरी है। इसके लिए आप फाउंडेशन ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

5. आईलाइनर को पतला लगाएं: अगर आपके पास कम समय है, तो आईलाइनर को पतला लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी।

Advertisment

6. मस्कारा को कई बार लगाएं: मस्कारा को दो या तीन बार लगाने से आपकी आंखें लंबी और घनी दिखेंगी। जिस कारण आपको आईलैशेस लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

7. लिपस्टिक को सीधे लगाएं : लिपस्टिक को सीधे होंठों पर लगाएं। इससे आपका समय बचेगा। आप चाहे तो लिपस्टिक लगाते समय कई बार लिप लाइनर अवॉइड भी कर सकती है।

8. टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें: अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा मेकअप हो गया है, तो टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करके इसे हटा सकती हैं।

9. मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें: दिन के अंत में मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करके चेहरे से मेकअप हटा दें। इससे आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

makeup makeup tips
Advertisment