Beauty Tips: बेसन चंदन के उबटन से निखारें रूप

शादियों में दूल्हा दुल्हन को हल्दी वाला उबटन लगाया जाता है जिससे उनके चेहरे में निखार आए, उबटन बहुत ही साधारण चीजों से बनाया जा सकता है इसमें मौजूद तत्व स्किन के लिए किसी औषधि से कम नहीं होते।

author-image
Divya Sharma
New Update
Korean Beauty (Image Credit Freepik)

Image gallery

Ubtan For Glowing Skin: उबटन सिर्फ रूप ही नहीं निखारता बल्कि शरीर में जमा गंदगी को भी हटाते हैं रोमछिद्रों को खोलते हैं, ताकि त्वचा खुल कर सांस ले सके उबटन के फायदे से सभी वाकिफ हैं, सदियों से उबटन का इस्तेमाल त्वचा की रंगत लाने के लिए किया जाता रहा है वह पुराने समय में महिलाएं साबुन की बजाय उबटन से ही स्नान किया करती थी और अब तक कई महिलाएं उबटन से अपनी त्वचा को निखरती है, उबटन से टैनिंग निकलती है और चेहरे पर निखार आता है।

Advertisment

शादियों में दूल्हा दुल्हन को हल्दी वाला उबटन लगाया जाता है जिससे उनके चेहरे में निखार आए, उबटन बहुत ही साधारण चीजों से बनाया जा सकता है इसमें मौजूद तत्व स्किन के लिए किसी औषधि से कम नहीं होते।

बेसन चंदन के उबटन से निखारें रूप

उबटन 

उबटन बहुत ही साधारण चीजों को मिलाकर बनाया जाता है इसमें बेसन और हल्दी ज्यादा मात्रा में मिलाया जाता है, उबटन से शरीर में टैनिंग को दूर किया जा सकता है, निखार लाया जा सकता है, इसलिए कई तरीके से फायदेमंद है यह चेहरे को एक नई रंगत देता है।

 सामग्री 

बेसन 2 से 3 चम्मच हल्दी आधा चम्मच कच्चा दूध चार चम्मच गुलाब जल 1 से 2 चम्मच और चंदन पाउडर 1 चम्मच

 ऐसे करें तैयार 

Advertisment

बेसन में हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब इसमें नींबू का रस गुलाब जल और दूध या दही मिलाकर धीरे-धीरे डालते हुए मिलाए जब यह गढ़ा हो जाए तब उबटन तैयार है, याद रखें उबटन अधिक गीला न  हो जाए तैयार उबटन को चेहरे और हाथ पैरों में लगा ले हल्का से सूखने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए रगड़ते हुए कुछ देर पानी से धो लें सामग्री जरूरत के अनुसार घटा बढ़ा सकते हैं।बेसन हल्दी, चंदन और कच्चे दूध और गुलाब जल को मिलाकर मिक्स कर लें आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार हो जाएगा फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

फायदे

इस उबटन को लगाने से चेहरे में निखार आता है और टैनिंग दूर होती है हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट तत्व होते है जो त्वचा को अंदर से ग्लोइंग बनाते हैं।

home remedies Beauty and Health Beauty Advice beauty