Beauty: लिपस्टिक शेड अपने स्किन टोन के अनुसार चुनना क्यों है जरूरी?

जब हम स्किन टोन के अनुसार सही लिपस्टिक शेड चुनते हैं तो वह आपके सौंदर्य को उभारता है और आत्मविश्वास बनाने के लिए महत्वपूर्ण होता है। एक सही शेड आपके चेहरे की रंगत को उभरता है और सौंदर्य को बढ़ाता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
Why choosing the right lipstick shade for your skin tone matters

(Image credit: pinterest)

WhyChoosingTheRightLipstickShadeForYourSkinToneMatters: लिपस्टिक हमारे मेकअप का एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है जो हमारे मेकअप को और भी आकर्षित बनता है। जब हम स्किन टोन के अनुसार सही लिपस्टिक शेड चुनते हैं तो वह आपके सौंदर्य को उभारता है और आत्मविश्वास बनाने के लिए महत्वपूर्ण होता है। एक सही शेड आपके चेहरे की रंगत को उभरता है और सौंदर्य को बढ़ाता है पर कभी-कभी हम लिपस्टिक का चयन करने में गलती कर देते हैं जिसके कारण हमारा पूरा मेकअप लुक को फीका और असंतुलित कर देता है। तो आइये जानते हैं लिपस्टिक शेड अपने स्किन टोन के अनुसार चुनना क्यों है जरूरी? 

लिपस्टिक शेड अपने स्किन टोन के अनुसार चुनने के 5 कारण

1. स्किन टोन

Advertisment

जब हम अपने स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक का चयन करते हैं तो वह हमारे फेस को और भी निखारता है। सब की स्किन टोन एक जैसी नहीं होती है जैसे कि अगर आपको स्किन टोन वॉर्म है तो आपको पीच, कोरल और लाल रंग का शेड लगाना चाहिए यह आपके चेहरे को बेहतर दिखता है। वहीं अगर बात करें कोल्ड स्किन टोन की तो उसके लिए पिंक, ब्राउन और वाइन कलर का शेड लगाना चाहिए जो हमारे फेस को सबसे अलग दिखाता हैं।

2. आत्मा–आश्वासन

जब आप अपने स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक शेड चलते हैं और उसे लगते हैं तो यह आपके अंदर सेल्फ एश्योरेंस की भावना उत्पन्न करता है। आपको पता होता है कि आपने जो रंग चुना है वह सबसे हटकर है और आपकी स्किन टोन पर फिट आ रहा है तो आपको किसी भी बात का संकोच महसूस नहीं होता और आप बिना किसी डाउट के लोगों के सामने जा सकते हैं। सही रंग में होने से आप अत्यधिक संतुष्ट महसूस करते हैं।

3. सौंदर्य

सभी व्यक्ति की चेहरे की रेखाएं और विशेषताएं अलग होती हैं जब हम अपने स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक शेड को चुनते हैं तो आपके चेहरे की रेखाओं को बढ़ाता है और आपके होठों को आकर्षक बनाता है। इससे आपके चेहरे पर ग्लो भी आता है। अगर आप गेराज स्किन टोन के लिए गहरे रंग की लिपस्टिक जैसे ब्राउन या प्लंप का चयन करते हैं तो यह आपके रंग को और भी बेहतर बनाता है और एक ब्यूटीफुल लुक देता है।

4. माहौल

Advertisment

अगर हम अपनी लिपस्टिक का शेड अपने स्किन टोन के अनुसार करते हैं तो किसी भी इवेंट या माहौल में जाने से कतराते नहीं है। किसी इवेंट या माहौल के अनुसार लिपस्टिक का चयन करना भी जरूरी है। जैसे कि अगर हम ऑफिशियल मॉल के लिए जाते हैं तो हमें न्यूड या म्यूटेड कलर का शर्ट चुनना चाहिए क्योंकि यह एक ऑफिशियल और क्लासी कलर होता है। अगर हम किसी पार्टी में जा रहे हैं तो चमकदार रंग बेहतर होता है।

5. नेचुरल ब्यूटी 

सही लिपस्टिक शेड आपके नेचुरल खूबसूरती को उभारता है और लोगों में उजागर करने का काम भी करता है। जब आपका लिपस्टिक शेड आपकी स्किन टोन के अनुसार होता है तो यह आपकी होठों को एक सुंदर लुक देता है और आपके चेहरे की विशेषताओं को निखारता है। इससे आप अत्यधिक स्वाभाविक और सुंदर नजर आते हैं बिना किसी अत्यंत मेकअप के इसलिए अपनी लिपस्टिक काचयन अपने स्किन टोन के अनुसार करें।

Best Lipstick Shades Top Lipstick Shades Glowing Skin Tips