Why face massage is important? सभी चाहते हैं कि उनका चेहरा ग्लोइंग और चमकता हुआ दिखाई दे। इसके लिए सिर्फ प्रोडक्ट्स लगाना ही जरूरी नहीं होता प्रोडक्ट सही से स्किन में अब्जॉर्ब हो, उसके लिए मसाज की भी आवश्यकता होती है और स्किन को टाइट रखने के लिए भी मसाज फायदेमंद होता है। आईए जानते हैं मसाज के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
जानें फेस मसाज क्यों है जरूरी ?
1. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है
फेस को चमकता बनाने के लिए यह जरूरी है की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से हो इससे स्किन में एक अलग सी चमक भी आ जाती है मसाज से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और ग्लो भी दिखाई देती है।
2. प्रोडक्ट अब्जॉर्प्शन
आप जो भी प्रोडक्ट अपने फेस पर लगाते हैं यह जरूरी है कि उस प्रोडक्ट के आपको अप्लाई करने के बाद फेस की मसाज की जाए इससे वह प्रोडक्ट अच्छे से स्किन में अब्जॉर्ब हो जाता है। क्रीम, मॉइश्चराइजर या सीरम लगाने के बाद फेस पर अच्छे से मसाज करें। इससे प्रोडक्ट स्किन में अब्जॉर्ब हो जाएगा और अच्छे से असर करेगा।
3. स्किन टाइट
फेस पर मसाज करने से स्किन टाइट रहती है और उसमें झुर्रियां नहीं आती फेस मसाज से माथे, आंख के बगल और गालों पर आने वाली झुरियां कम हो जाती हैं इससे डबल जौ लाइन भी नहीं आती। स्किन टाइट रहने से चेहरा यंग भी दिखाई देता है।
4. डार्क सर्कल्स काम हो जाते हैं
अनियमित नींद के कारण कई बार डार्क सर्कल्स हो सकते हैं इन डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए मसाज बहुत कारीगर साबित होता है। अपनी आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करें मसाज के दौरान आई क्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अब्जॉर्प्शन अच्छे से होगा और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाने के कारण डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे।
5. गर्दन और कान के पास भी करें मसाज
अक्सर जब फेस मसाज की बात होती है तो लोग सिर्फ चेहरे पर ध्यान देते हैं जबकि एक ग्लोइंग त्वचा पानी के लिए चेहरे और उसके आसपास के अंगों पर भी मसाज करना जरूरी है जैसे कि गर्दन ईयर लोब और कान के पीछे भी। यह हमारे फेस के कुछ ऐसे पॉइंट्स होते हैं जहां पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और यह चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाता है।