Women should take care of their hair like this: बालों को लंबे घने मजबूर बनाने के लिए बालों की सही देखभाल बहुत जरूरी है। वालों को अगर आप लंबे घने मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको बालों का खाश ख्याल रखना होगा कई लोग बालों की अच्छा मजबूत बनाने के लिए बहुत पैसे खर्च करते है पार्लर में स्पा कराते है, लेकिन उसको फायदा नहीं मिलता बालों की सही देखभाल के लिए आपको यह मालूम होना चाहिए कि बालों की केयर कैसे करनी चाहिए आप अपने बालों बालों देखभाल करती है तो लंबे घने मजबूत और वालों की क्वालिटी बहुत अच्छी हो जाएगी। इन टिप्स को फॉलो करके कर सकती है बालों की अच्छी देखभाल
महिलाएं बालों की ऐसे करें केयर
1. बालों में दही लगाए
दही एक कंडीशनर का काम करता है आप बालों में दही लगा सकती हैं यह बालों को सॉफ्ट और डैंड्रफ फ्री बनाता है।
2. एलोवेरा लगाए
एलोवेरा बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, यह एक नेचुरल प्रोडक्ट है जो बालों में लगाने से बालों की क्वालिटी को बहुत अच्छा बनाता है सॉफ्ट और स्मूथ बनता है यह एक अच्छे कंडीशनर का काम करता है इसलिए आप नेचरली एलोवेरा को अपने बालों में लगा सकती है।
3. सीरम लगाए
सीरम बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है यह बालों को उलझने से रोकता है और झड़ने से भी रोकता है बाल धोने के तुरंत बाद गीले बालों में सीरम लगे यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
4. बालों की मसाज करें
बालों में चंपी करना बालों को जड़ से मजबूत बनाता है इसलिए बाल धोने के दिन पहले या कुछ घंटे पहले आप बालों में चंपी जरूर करें बालों में चंपी करने के लिए आप चाहे तो नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हो और जो भी तेल आप के वालों को सूट करें आप उस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. सही शैंपू का इस्तेमाल करें
बालों के लिए सबसे जरूरी है शैंपू बालों को धोने के लिए इस बात का खास ख्याल रखें कि शैंपू की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए आपको के बालों को कौन सा शैंपू सूट करता है उसे शैंपू का इस्तेमाल करें बाजार में बहुत अच्छी क्वालिटी के शैंपू उपलब्ध है आप चाहे तो एक अच्छा शैंपू चुन सकते हैं।