किसी कार्य को अपनी तरह से करने में सक्षम होना , यह मेरे लिए नारीवाद है - सनी लियॉन
/hindi/media/post_banners/0w9I4xM9GIk3s429s30c.png)
SheThePeople Team
24 Sep 2018
शीदपीपल की विचार संपादक किरण मनराल ने सनी लियॉन से अनेक मुद्दों पर बात करी जैसे - मात्रतव, ट्रोलिंग, उनका बचपन और आतंरिक जीवन.
नारीवाद की परिभाषा
नारीवाद के विषय में उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा वही किया है जो मुझे ठीक लगा. मेरे लिए नारीवाद का अर्थ हैं, वह सब करने में सक्षम होना जो आप करना चाहते हो. मुझे लगता है नारीवाद मेरे व्यक्तित्व का एक अहं हिस्सा इसलिए हैं क्योंकि मैं एक ऐसे घर में पैदा हुई हूँ जहाँ लैंगिक भेद भाव नहीं था. मेरे घर में मेरी माँ और पापा - दोनों ही खाना पकाते थे. मुझे लगता है महिलाओं को आत्मसम्मान की भावना का एहसास घर से ही होता हैं. "
वह कहती है कि मातृत्व उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पहलु है और वह पूरी कोशिश करती है कि उनकी बेटी सुरक्षित रहे. इसके लिए वो खुद को भी स्वस्थ रखती हैं.
बायोपिक
अपनी बायोपिक के लिए उन्हें अपने जीवन के कुछ खट्टे मीठे पल याद करने पड़े, जो उनके लिए एक दर्दनात्मक अनुभव था. उनके माता-पिता कैंसर से पीड़ित थे और कुछ समय बाद उनका निधन हो गया था.
ट्रोलिंग
ट्रोलिंग के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रॉल्स को अपने सोशल मीडिया पेज से दूर रखने के लिए वह उन्हें ब्लॉक कर देती हैं.
महिला सशक्तिकरण
उनके अनुसार महिलाएं तभी अपनी आवाज़ उठा सकेंगी जब वह अपनी कहानियों के साथ बाहर आने का प्रयत्न करेंगी. हम सनी लियॉन की हिम्मत को सलाम करते है और आशा करते है कि वह सदा सफलता की सीढ़ी चढ़ती रहें और नारीवाद का सन्देश फैलाती रहें