Advertisment

क्या महिलाओं को घरेलू काम के लिए वेतन नहीं मिलनी चाहिए?

author image
Swati Bundela
Sep 19, 2018 05:30 IST
आमतौर पर महिलायें जितना काम अपने घर पर करती है शायद उसकी कल्पना कर पाना पुरुषों के लिये मुमकिन नही है. लेकिन घर पर काम करने और बच्चों को संभालने को कोई भी काम नही मानता है. हाल के दिनों में इस बात पर बहस शुरु हुई है कि आख़िर महिलाओं को क्या घर पर काम करने और अपने बच्चों को संभालने के लिये पैसे मिलने चाहिये. क्या महिलाओं को घरेलू काम के लिए वेतन नहीं मिलनी चाहिए?

Advertisment

आज अगर हम बात करें तो महिलायें घर पर बैठकर घर का कामकाज देखती है और बच्चों को संभालती है और इसी सब काम में उनका पूरा समय और मेहनत लग जाती है. इस तरह सब कुछ करने के बावजूद उन्हें कुछ नही मिलता है.



अगर हम हिंदुस्तान की बात करें तो आमतौर पर यहां पर पुरुष घर से बाहर काम करने जाते है और उसके लिये उन्हें पैसे मिलते है. लेकिन महिलाये घर पर रहती है और उन्हें बगैर पगार के सारे काम करने होते है.

Advertisment


हालांकि अब इसमें बदलाव आ रहा है जिसमें हम देख रहे है कि महिलायें घर से बाहर जाती है और काम करती है लेकिन इसके बावजूद उनसे घर के काम करने की भी उम्मीद की जाती है. यह कोई मज़ाक नही है कि इंदिरा नुई ने स्वंय इस बात को माना कि उन्हें घर के लिये दूध लाना पड़ा जब उनकी मां ने उनसे बोला बजाय उनके पति जो पहले घर आ चुके थे. यह वाक्या उस वक़्त पेश आया था जब इंदिरा पेपसिको की प्रेसिडेंट बनी थी.



इस पूरी घटना के ज़रिये वह बताना चाह रही थी कि महिलायें बाहर जा सकती है और पैसा भी मिल सकता है. लेकिन उन्हें वापस आना पड़ता है और फिर घर के काम करने पड़ते है. आख़िर वह यह नही करेंगी तो कौन करेंगा.
Advertisment




इस तरह की बातें बताती है कि महिलाओं को किसी भी सूरत में आराम नही मिलता.

Advertisment

अगर महिला बाहर जाकर काम नही करती है तो उन्हें घर पर बगैर पैसों के सारे काम करने होते है लेकिन अगर वह बाहर का काम करती है तो उन्हें घर पर आकर वह सारे काम करने है जो वह घर पर छोड़ कर गई थी.



महिलाओं की जिदग़ी को देखा जायें तो हमे यह पता चलता है कि उनसे हर तरह की उम्मीदें की जाती है. अगर वह घर पर है तो घर के सदस्य यह अपेक्षा करते है कि वह घर का सारा काम करेंगी और जब वह बाहर जाकर आफिस में काम करती है उस वक़्त भी एक महिला होने की वजह से आफिस के लोग अपेक्षा करते है कि वह अपना कोई भी आफिस का काम नही छोड़ेंगी और पूरा करेंगी.

Advertisment


वही ऐसे पुरुषों की तादाद बहुत ज्यादा है जो घर पर काम करने और बच्चों के देखभाल करने वाली महिलाओं के बारे में विचार रखते है कि वह कुछ भी नही करती है. उन्हें औरतो के बारे मे ऐसी सोच बाहर निकलना चाहिये.  लेकिन ऐसे पुरुषों को देखना चाहिये कि उनकी मां क्या करती थी. अगर घर पर काम करने वाली महिलायें थी तो उन्हें उन काम करने वाली महिलाओं को देखना चाहिये जो आपके घर में पैसा लेकर काम कर रही है वही आप के घर की महिला वही सारे काम बगैर किसी पैसों के कर रही है.



 
Advertisment