बच्चो के मार्क्स उनकी काबिलियत को नहीं दर्शाते

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

मार्क्स ज़रूरी हैं, हाँ, लेकिन मार्क्स हमारी समझ नहीं हैं, व्यक्तित्व की निशानी नहीं हैं, काबिलियत नहीं है, ऐसा  बोझ नहीं हैं जिनके नीचे हम अपने बच्चों को दबा दे। 


जब मै 12 वी  कक्षा में थी और मैंने साइंस स्ट्रीम से पढाई की थी और मै अपनी बोर्ड की परीक्षा के  परिणाम के लिए बहुत ही परेशान थी । मुझे लगता था की अगर मुझे अच्छे मार्क्स नहीं मिले तो मै अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाउंगी। पर ऐसा नहीं था मै अपने 12 वी में 75 % मार्क्स के साथ आज भी जीवन में खुश हूँ और जीवन में अपना मुकाम हाइल कर चुकी हूँ।
Advertisment

परीक्षा डर से नहीं धैर्य से पास की जाती है


जिन लोगों ने अच्छा स्कोर किया है, वे अच्छे कॉलेजों में प्रवेश करेंगे, उन्हें अच्छी शुरुआत मिलेगी। जिन्हें अच्छे नंबर नहीं मिले, तो  उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। परन्तु एक सच यह भी है कि मार्क्स आपके बच्चों की काबिलियत के बारे में कुछ नहीं कहते हैं। उनकी विचारधारा के बारें में भी कुछ नहीं कहते हैं.
पेरेंटिंग