Advertisment

जानिए क्यों वीरे दी वेडिंग और बधाई हो साल की महान नारीवाद फिल्में है

author-image
Swati Bundela
New Update
फिल्में, पुस्तकें और कला समाज को आयना दिखाने के लिए होते है. महिलाओं को पुरुषों के अनुसार ही दर्शाया जाता है. उनके अनुसार अच्छी महिलाएँ शांत, सहेज और कोमल दर्शायी जाती है. हमारे समाज में महिलाओं की शारीरिक ज़रूरतों को नज़रअंदाज़  कर दिया जाता है. महिलाओं की कामुकता पर बात होना तो क्या, मुँह ही फेर लिया जाता है.

Advertisment


ऐसी फिल्म जो बेखौफ महिलाओं को अपनी इच्छाओं और शारीरिक ज़रूरतों पर बात करते दिखाती है या उनकी एक्टिव सेक्स लाइफ को दर्शाती है, महत्वपूर्ण है. ऐसे ही समाज को आयना दिखाती है, कुछ फिल्में जैसे वीरे दी वेडिंग और बधाई हो. इसी साल रिलीज़ हुई यह फिल्में नारीवाद के उत्तम उदाहरण है.

publive-image

दोस्ती के अलावा बहुत कुछ कहती है वीरे दी वेडिंग

Advertisment


वीरे दी वेडिंग चार दोस्तों(जिनका किरदार निभाया है- करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने) की कहानी है, जो बचपन की मस्तियों से जवानी की ग़लतियों तक साथ हैं. इन महिलाओं की ज़िन्दगी पुरुषों के आगे पीछे नहीं, बल्कि उनकी अपनी मर्ज़ी से चलती है. यह कहानी नारीवाद और महिलाओं की कामुकता पर एक महत्वपूर्ण चित्रण है.

२०१९ में रिलीज़ हुई वीरे दी वेडिंग और बधाई हो ने समाज को आइना दिखाया है

Advertisment


स्क्रीन पर जब महिला अपनी कामुकता और इच्छा खुल कर व्यक्त करती है, तो समाज को यह बर्दाश्त नहीं होता. जब की, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नस किया है. समाज और पुरुष चाहे न चाहे, यह फिल्म आवश्यक है, यह दर्शाने के लिए कि महिलाएँ भी अपने मुताबिक़ ज़िन्दगी जी सकती है, वो भी बेहतर और रंगीन अंदाज़ में.

publive-image

'बधाई हो' कला से समाज बदल रहा है

Advertisment


पवित्रता और ममता की मूर्त एक माँ, अपनी अधेड़ उम्र में गर्भवती हो जाए, वो भी जब बच्चों की उम्र हो बच्चे करने की. जी हाँ, कुछ ऐसी ही कहानी है, 'बधाई हो' की. नकुल(आयुष्मान खुराना) यह बर्दाश्त नहीं कर पता कि उसकी माँ गर्भवती है और अपने माँ-बाप से नाराज़ हो जाता है.



क्या इतना बुरा हाल है हमारी मानसिकता का? क्या अपने माँ-बाप की एक्टिव सेक्स लाइफ सहन नहीं कर सकती आज की पीढ़ी? क्या एक माँ औरत नहीं? क्या एक माँ की कोई शारीरिक इच्छा नहीं ? क्यों देवी बना देते है हम उन्हें? क्यों हमारा समाज भेदभाव करता है? यह फिल्म ऐसे ही कुछ प्रश्नों का मुहतोड़ जवाब देती है. सिर्फ नारीवाद नहीं, बल्कि एक ज़रूरी मुद्दे पर बात करती है बधाई हो.



हमें, समाज को और आने वाली पीढ़ी को, ऐसे ही कला और फिल्मों की ज़रूरत है. शर्म के परदे को हटा, ऐसे मुद्दों पर बात करना, महिलाओं के लिए एक अति आवश्यक जीत है. हमें आशा है, निर्माता ऐसी ही खूबसूरत कहानियों के साथ समाज की ज़ंजीरों को तोड़े और हर किसी को खुल कर जीने का साहस दे.
एंटरटेनमेंट सशक्त महिलाएं महिलाओं पर केंद्रित फिल्म फिल्म भारत में नारीवाद नारीवाद महिला कामुकता
Advertisment