Advertisment

लेखन मुझे जीवन की सच्चाई से परिचित करवाता है

author-image
Swati Bundela
New Update
लिखना हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक जरिया है जो हमारी सोच को एक अनोखी दिशा देता है , हमे सोचने पर मजबूर करता है की हमारे आस- पास घट रही सभी घटनाओ का क्या महत्व है या हम अपने आस -पास हो रही हिंसा को कैसे रोक सकते है । लेखन एक ऐसी  प्रक्रिया है जो हमे सही और गलत का एहसास कराती है । हर जगह स्कूल कॉलेजों में जब भी कोई परीक्षा होती है तो वह लिखित रूप में होती है क्योंकि अब भी हम लिखते है वो हमारे दिमाग में काफी समय तक रहता है जबकि बोली हुई चीज़ हम जल्दी भूल जाते है।

Advertisment


लेखन मेरे लिए इन ५ कारणों से ज़रूरी है :

Advertisment




  1. लेखन मुझे जीवन की सच्चाई से परिचित करवाता है  ।







शब्द जाने अनजाने हमे बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करते है।मेरे मन में उठ रहे अनगिनत प्रश्नो का उत्तर देता है जैसे - मेरे जीवन की सच्चाई, मै कौन हूँ? ,मेरा यह जीवन जीने का मकसद क्या है? काफी सारी उलझने जिनका हम जीवन में समाधान चाहते है वह सब मुझे लेखन से मिलते है , लेखन वह अभ्यास है जो मुझे सोचने पर मजबूर करता है , मेरी वर्तमान समय से पहचान करवाता है।

Advertisment




  1. प्रेरणास्तोत्र है लेखन







जब मै लिखती हूँ , मै कई बार सोचती हूँ की आज का विषय क्या हो सकता है ? आज मुझे ऐसी कोनसी नयी प्रेरणा या उत्साह मिलेगा जो मुझे मेरे अंदर की कल्पना और विचारो को शब्द प्रदान करेगा? और इन्ही प्रश्नों का उत्तर खोजते - खोजते मुझे मेरी मंज़िल मिल गई ।

Advertisment




  1. लेखन मानसिक विकास करता है







लेखन से मुझे बहुत सारा ज्ञान प्राप्त होता है। मेरे जीवन में समझ एवं सूज-भूज आई है और मेरा अनुभव बड़ा है। अलग अलग परिस्थितियों को देखने का मेरा नजरिया बदला है ।

Advertisment

     4.  सही - गलत का आभास करवाता है लेखन



जीवन में जब भी मुझे अनुकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है तब मै सोचती हूँ लेखन के ज़रिये अपने अंदर जवाब ढूंढ़ती हूँ और सोचती हूँ क्या सही है और क्या गलत, लेखन मुझे परिस्थितियों और मुश्किलों को आसानी से समझने में मदद करता है सही - गलत का आभास करवाता है लेखन ।

Advertisment




  1. अकेलापन दूर करता है लेखन







जब भी हम अकेले होते है, किसी असमंजस में होते है तो हमे समझ नहीं आता की हम क्या करे, लेखन एक ऐसी चीज़ है जो आपको आपकी शख्सियत से अवगत कराती है, कलम और कागज़ इस दुनिया में सबसे अच्छे साथी होते है,वो ना ही कोई शिकायत करते है और नहीं कोई मांग। लेखन से मैंने बहुत कुछ अनुभव किया है।

Advertisment


लेखन हमारे जीवन का वो हिस्सा है जो हमे अपने विचारो और भावनाओ को सही तरीके से व्यक्त करने का मौका प्रदान करती है। यह बहुत ज़रूरी है की लेखन का महत्व हम समझे और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये । लेखन हमे संतुष्टि का आभास करता है और जीवन में खुश रहने का मौका देता है।



 
इंस्पिरेशन
Advertisment