इंस्टाग्राम पर 10 बेस्ट कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर्स

इंस्टाग्राम में रील्स के आने के बाद बहुत से कलाकार उभर कर अपनी कला का प्रदर्शन कर पाए हैं। सिंगर्स, डांसर्स, एक्टर्स और भी बहुत कुछ। इनसब को इनकी कला करते देख हमें बहुत अच्छा लगता है और हमारा मनोरंजन होता है। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
comedy content creators (instagram )

10 Best Comedy Content Creators On Instagram(image source: instagram)

10 Best Comedy Content Creators On Instagram: इंस्टाग्राम में रील्स के आने के बाद बहुत से कलाकार उभर कर अपनी कला का प्रदर्शन कर पाए है। सिंगर्स, डांसर्स, एक्टर्स और भी बहुत कुछ। इनसब को इनकी कला करते देख हमें बहुत अच्छा लगता है और हमारा मनोरंजन होता है। 

Advertisment

इंस्टाग्राम पर 10 बेस्ट कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर्स 

इंस्टाग्राम पर हम घंटो बिता देते हैं रील्स देख देख कर लेकिन इनका असली कारण कुछ ऐसे क्रिएटर्स हैं जिनकी वीडियो देख हम लोट पोट हो जाते हैं। इनके रील्स हम अपने दोस्तों के साथ शेयर करते कर कर के उनके डीएम भर देते हैं। आइये पढ़े इस ब्लॉग में इंस्टाग्राम के 10 बेस्ट कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर्स के बारे में। 

1.धरना दुर्गा (@dharnaaaaa)

धरना इस समय की सबसे चर्चित कलाकार इंस्टग्राम के रील्स सेक्शन पर चल रही हैं। फोर्बेस इंडिया पे रैंक 1 में धरना का नाम आया है। धरना के रील बहुत ही  रिलेटेबल होते है और लोगो द्वारा बहुत ही पसंद किये जाते हैं। 

2. सयम शर्मा (@sharmajikabaddabeta)

इनके लड़की के मेल बेस्ट फ्रेंड की कॉमेडी वीडियोज बहुत ही वायरल हो चुकी हैं। इनका कंटेंट बड़ी सटल कॉमेडी करता है और लोगो को बहुत पसंद आता है। 

Advertisment

3. अभिनव सिंह (@rjabhinavv)

इन्हे फाड़ मैजिशियन के नाम से भी बहुत जाना जाता है। इनके पैरोडी वीडियोज बहुत वायरल होते हैं। 

4. अस्तुति आनंद  (@astuti_mw)

इनके बिहारी माँ के कैरेक्टर से लोग बहुत रिलेट करते हैं । इनके वीडियो आपको और आपकी माँ को भी उतने ही फनी लग सकते हैं। 

5. अपूर्व मुखीजा (@the.rebel.kid)

इनके रैंट वीडियोस टीनएजर्स और सिंगल लोगो के बीच बहुत ही फेमस हैं। 

6. करिश्मा सिंह (@rjkarishma)

इनके वीडियो बहुत ही फनी और मनोरंजक होते है। इनके बहु और सासुमा के करैक्टर को बेहद प्यार दिया गया हैं। 

Advertisment

7. हर्षिता गुप्ता (@soharshi_)

हरषि के वीडियोज इनके पापा के साथ, बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती हैं। इनके पिता जी को भी लोग उतना ही प्यार देने लगे है जितना की इन्हे। 

8. शिबानी बेदी (@shibani_bedi)

यूट्यूब से बड़े परदे पर जाने के बाद भी इनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर बदला नहीं है। शिबानी और अंकुश की वीडियोज लोग बहुत ही इंजॉय करते हैं। 

9. रोबिन कुरियन (@romolika)

रोबिन के अनुपमा और गोपी के पैरोडी चरक्टेर्स को आज कल बहुत ही ज़्यादा प्यार मिल रहा है। लोग इनके वीडियोज पे बहुत ही लोट पोट हो जाते हैं। 

Advertisment

10. युवराज दुआ (@yuvraj.dua)

इनके चटैक बेबी का तकियाकलाम अब मशहूर हो चूका है। इनके रैंट वीडियोज बहुत ही मनोरंजक होते हैं। 

इंस्टाग्राम रील्स