New Update
1. सहमति देते वक़्त
जब आप किसी भी फैसले को लेकर अपनी सहमति सेट हैं तो खुलकर बेझिझक अपनी बात को रखें और सिर्फ सच के बारे में सोचें और अपनी राय रखें इस में कोई बुराई नहीं है ।
2. बड़ों से अच्छे से बात करो
कई बार ऐसा होता है की हमारे पेरेंट्स या रिश्तेदार हमे किसी से बड़े से बात करने के लिए फोर्स करतें हैं और हम कुछ नहीं कहते। ऐसे मे अगर आपको कोई पसंद नहीं है और आप उनसे बात नहीं करना चाहतें है तो उसे कहने मे शाय नहीं होना चाहिए।
3. दूसरों को सुन्ना
अगर आप शाय है तो कभी कभी दूसरों को मना करना मुश्किल हो सकता है पर मना करना जरुरी है।
4. लोग क्या कहेंगे
सिर्फ इसलिए की लोग क्या सोचेंगे चुप ना रहे
5. पार्टनर की वजह से
सिर्फ इसलिए शाय ना बनें की आपके पार्टनर को शाय लड़कियाँ पसंद हैं। इस से आप अपनी डिजायर्स और ओपिनियन को दबा रहे होते हो।
6. अपनी बात कहना
चाहे आप ऑफिस मे हो या क्लासरूम मे अपनी बात रखें।
7. सेक्सुअल हर्रास्मेंट
इस सिचुएशन में आपने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए शर्माएं भी ना।
8. अपनी स्टोरी खुद बताएं
अपनी स्टोरी किसी और को उनके हिसाब से बताने का मौका ना दें और खुद बोलें।
9. नई चीज़ें ट्राई करने में
नई चीज़ें ट्राई करें और गलतियाँ करके सुधारें उसमे कोई बुराई नहीं है। खुद भी करें और दूसरी विमेंस को भी कहें इसमें करें शाय नहीं होना चाहिए ।
10. लीडर बनना
आप शाय हो या बोसी अपने हिसाब से रहें कोई क्या सोचेगा सोचकर शाय ना बनें।