Advertisment

10 चीज़ें जिनके लिए किसी भी मां को गिल्ट नहीं महसूस करना चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
क्या आप एक वर्किंग मोम हैं? क्या आपकोभी इस बता का गिल्ट और खेद रहता है कि आप अपने बच्चों को अच्छे से नर्चर नहीं कर पा रहीं हैं और उनके साथ समय नहीं बिता पा रहीं हैं? ऐसे सवालों में ज्यादातर वर्किंग मदर्स का यही गिल्ट होता है और इसका जवाब भी हां ही होता है। तो आईए आज जानते हैं 35 चीज़ें जिसके लिए किसी भी मां को गिल्ट महसूस नहीं करना चाहिए।

Advertisment

10 चीज़ें जिनके लिए मां को गिल्ट नहीं महसूस करना चाहिए।



1. पोस्ट प्रेगनेंसी के बाद आपका बैली फैट बिल्कुल नेचुरल होता है खुद को उसके लिए बॉडी शेम करना बंद करें।

Advertisment


2. प्रेगनेंसी के बाद हर महिला को स्ट्रेच मार्क्स देखने को मिलते हैं उसके लिए अपनी बॉडी से नफरत ना करना शुरू करें।



3. आपकी मां बनने के बाद आपकी पर्सनल लाइफ खत्म नहीं होती है इसलिए कुछ चीजों को प्राइवेट रखने के लिए गिफ्ट में ना रहें।
Advertisment




4. बच्चे के बाद आपकी सेक्सुअल लाइफ कंटीन्यू रखने में कोई दिक्कत नहीं होती है। ये आपकी बेसिक नीड है और इसके लिए दिल में खेद न रखें।
Advertisment




5. मां बनने के लिए अपने आइडेंटिटी को न खोएं। अपने लिए समय निकालना आपको सेल्फिश नहीं बनाता है।

Advertisment


6. वर्किंग मदर्स के लिए अपने करियर को अपने बच्चों से आगे रखना गलत नहीं है। आपके बच्चे के पैदा होने का मतलब आपका कैरियर खत्म होना नहीं है।



7. किसी को आपको अच्छी मां न होने का टैग न देने दें क्योंकि आप के लिए आपकी पर्सनल लाइफ भी मैटर करनी चाहिए।
Advertisment




8. मां बनने के बाद अपनी सेक्सुअल नीड को पूरा करें। मां बनाना आपकी बेसिक नीड पर बंद या गलत होने का ठप्पा नहीं लगा देता।

Advertisment


9. बच्चों की खुशी के लिए एक खराब शादी के बंधन में बंधी न रहें। इससे आपके बच्चों पर भी गलत असर पड़ेगा। ऐसी शादी से बाहर आने के कारण आप खुद को गिल्ट में न रखें।



10. मां बनने के लिए आपको अपनी कोख से बच्चे को जन्म देने की जरूरत नहीं होती है। इसकी बच्चे को एडॉप्ट करने के बाद किसी को भी आप पर या आपकी मदरहूड पर सवाल उठाने का मौका नहीं दें। बच्चा एडॉप्ट करना  ना करना भी आपकी पर्सनल चॉइस होनी चाहिए।
सोसाइटी
Advertisment