Advertisment

केरल की 6 वर्षीय बच्ची की बल्लेबाजी जबरदस्त, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update
क्रिकेटर एक ऐसा खेल है जो हर भारतीय के खून में दौड़ता है ऐसे में बच्चों का क्रिकेट की तरफ रुझान ज्यादा होता है। नॉर्मल तौर पर लड़के क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं लेकिन उसी प्रकार से लड़कियां भी क्रिकेट में दिलचस्पी लेती है। ऐसी ही केरल की 6 वर्षीय बच्ची की जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिलती है एक वीडियो में-

Advertisment

कौन है यह बच्ची?



केरल की वायरल वीडियो में 6 वर्षीय बच्ची की बल्लेबाजी देखकर इंटरनेट पर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisment




इस वीडियो में दिखने वाली लड़की का नाम है महक फातिमा है जो केरला की कोझीकोड की रहने वाली है।

Advertisment

बच्ची की बल्लेबाज़ी



इस वीडियो में महक अपने पूरे क्रिकेट के प्रधान को पहनकर रूटीन ड्रिल कर रही है। उनकी स्किल्स देखकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

Advertisment


इस बच्चे की वीडियो इतनी वायरल हुई इंडियन क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज की नजर में भी इसकी बल्लेबाजी आ गई। लोगों ने इसको और भी ज्यादा सराहना शुरू कर दिया।

Advertisment

बच्ची की बल्लेबाज़ी की कहानी



महक ने अपने पापा को अपने 3 साल के भाई को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते वक्त देखते हुए कहा," आप मुझे क्रिकेट इसलिए नहीं सिखा रहे हैं क्योंकि मैं एक लड़की हूं। "

Advertisment


बच्ची की यह बात सुनकर उसके पापा को यह महसूस हुआ कि उनकी बच्ची को भी क्रिकेट में उतनी ही दिलचस्पी है। इसी के बाद महक की फॉर्मल क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू हुई।



लॉकडाउन के कारण उसने घर पर ही अपने टैलेंट को आगे बढ़ाया और उस पर काम किया।
Advertisment


पूरा परिवार है क्रिकेट का दीवाना



फातिमा का पूरा परिवार ही क्रिकेट पसंद करता है। फातिमा के पापा यह बताते हैं कि उन्होंने कालीकट यूनिवर्सिटी में 13 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेला था और उनके बेटे ने भी 18 महीने की उम्र में ही बैड बॉल से खेलना शुरू कर दिया था।



अब उनकी बेटी को भी क्रिकेट में दिलचस्पी है जिसके कारण वह अपने टैलेंट को और अपनी स्किल्स अच्छा करने की कोशिश कर रही है।
न्यूज़
Advertisment