Advertisment

Ganesh Chaturthi Special: गणेश जी के 12 नाम जो आप अपने बच्चे का रख सकते हैं

author-image
Vaishali Garg
New Update
Baby

Ganesh Chaturthi Special: प्रत्येक नाम का एक अर्थ होता है, एक कारण है कि इसे विशिष्ट वस्तुओं और घटनाओं से जोड़ा गया है। ऐसा माना जाता है कि यह अपने ओनर के भाग्य और जीवन में एक जबरदस्त भूमिका निभाता है। एक व्यक्ति के नाम का हमारे घनत्व और हमारे जीवन से एक अनूठा संबंध है। यह एक व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है।

Advertisment

लोग अपने नवजात शिशुओं के नाम अलग-अलग कारकों के आधार पर चुनते हैं जैसे कि अद्वितीय अर्थ, उत्पत्ति, पारिवारिक परंपरा, या यह कानों को कितना सुखद लगता है। वैसे भी ज्यादातर लोगों को नाम के महत्व का एहसास नहीं होता है। ऐसे में मां बाप को बहुत ज्यादा टेंशन होती है कि वह क्या नाम रखें अपने बच्चों का, घर वालों से दोस्तों से उन्हें विभिन्न विभिन्न प्रकार के नामों का सुझाव दिया जाता है उनको और कंफ्यूज कर देता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको 12 गणेश जी के नाम बताएं जो आप अपनी बेबी बॉय का नाम रख सकते हैं।

12 name of lord Ganesha for your baby boy

1. कपिल
2. एकदन्त
3. सुमुख
4. धूम्रकेतु
5. विनायक
6. विकट
7. लम्बोदर
8. गजकर्ण
9. विघ्रनाशन
10. गजानन
11. गणाध्यक्ष
12. धूम्रकेतु

Advertisment

हमें उम्मीद है कि आपको इन 12 नामों में से कोई एक न एक नाम अपनी बच्चे के लिए पसंद आ ही जाएगा यह सारे नाम अपने आप में बहुत ही यूनीक है और उनका अर्थ भी बहुत ही अच्छा है। हिंदू पंचांग के अनुसार , भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन विधिवत तरीके से भगवान गणेश को स्थापित किया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाया जायेगा, इसी कारण इस दिन को गणेश उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही अगले 10 दिनों तक भक्तगण भगवान गणेश की विधिवत पूजा करते है। इसके बाद धूमधाम से विदा करते हुए जल में प्रवाहित कर देते।

baby boy गणेश जी 12 name Ganesh Chaturthi Special
Advertisment