Advertisment

Makeup Tips: 15 अमेजिंग मेकअप टिप्स, हर महिला को जरूर करना चहिए ट्राय

मेकअप करने से पहले अपने चेहरे के ऊपर प्रॉपर मॉश्चराइजर का प्रयोग करें। मॉइस्चराइजर आपके चेहरे की नमी को बनाए रखने में काफी मदद करता है। जाने अन्य टिप्स इस महिला प्रेरक ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
makeup

Makeup Tips

Makeup Tips: हम सभी अपने लुक्स को अट्रैक्टिव और सुंदर बनाना चाहते हैं। हमारे चेहरे को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए मेकअप की जरूरत होती है, बहुत सारी महिलाओं को हैवी मेकअप पसंद होता है तो कुछ ऐसे भी महिलाएं हैं जिन्हें नॉर्मल मेकअप करना पसंद होता है। अगर आपको भी मेकअप करना बहुत पसंद है तो यह कुछ जरूरी टिप्स के बारे में आपको जरूर जाना चाहिए जो आपकी त्वचा को और भी निखार देगा, उसके साथ चेहरे को सुंदर और मुलायम बनाने में आपके लिए मददगार साबित होगा।

Advertisment

15 Amazing Makeup Tips-

  1. सबसे पहले हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करे ताकि आपके त्वचा के पोर पूरी तरह से खुल जाए।
  2. मेकअप करने से पहले गुलाब जल से अपने चेहरे को पूरी तरह से साफ करें और उसके बाद ही उसके ऊपर किसी प्रकार की क्रीम का प्रयोग करें।
  3. मेकअप करने से पहले अपने चेहरे के ऊपर प्रॉपर मॉश्चराइजर का प्रयोग करें। मॉइस्चराइजर आपके चेहरे की नमी को बनाए रखने में काफी मदद करता है।
  4. लाइट फाउंडेशन का प्रयोग करें, अपने स्किन टोन के मुताबिक ही फाउंडेशन खरीदे और उसे। ब्लेंडर की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर प्रयोग करे।
  5. अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है तो आप कंसीलर का प्रयोग कर के उसे छिपा सकते है। लेकिन याद रहे की कंसीलर का प्रयोग सिर्फ अपने त्वचा के डार्क जगहों पर ही प्रयोग करे
  6. मेकअप को पूरी तरह से सेट करने के लिए पूरे चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर का प्रयोग करे और उसे अच्छी तरह मिला के लगाए ताकि कही ज्यादा कम न लगे। makeup tips in Hindi
  7. इसके बाद आप अपने गालों पर ब्लश का प्रयाग करे। अगर आपके पास ब्रश नही है तो अपने उंगलियों के टिप्स से लिपस्टिक का भी प्रयोग आप अपने गाल पे।
  8. हाईलाइटर का प्रयोग पूरे फेस में न करे। माथे, थुडी, और चीकबोन पर हल्का हाईलाइटर का प्रयोग करे, इसके प्रयोग से आपका चेहरा हमेशा चमकता रहता है।
  9. आखों पर ध्यान से आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा का प्रयोग करे और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप विंग भी निकाल सकती हैं ।
  10. अपने आउटफिट्स से मैचिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल अपने होठों पर करे, अगर आपकों लिपस्टिक लगाना बहुत पसन्द न हो तो आप लिपबाम का प्रयोग कर सकती है।
  11. मेकअप सेट होने के बाद आप अपनी बालों को भी प्रॉपर ठीक करे क्योंकि आपकी आधी लुक्स आपके बाल पर ही निर्भर है। आप चाहे तो आपने बाल को स्ट्रेट, कलर्स और हाईलाइट कर सकती है ताकि आपका एक प्रॉपर लुक तैयार हो जाए।
  12. आखिरी मे मेकअप फिक्सर स्प्रे को अपने चेहरे के उपर प्रयोग करे ताकि आपका मेकअप आपके चेहरे पर लंबे समय तक टिक सके।
  13. मेकअप को हटाते समय कभी भी पानी या फेसवॉस का प्रयोग न करे। हमेशा मेकअप रिमूवर के द्धारा ही अपने चेहरे से मेकअप को हटाए।
  14. मेकअप को हटा लेने के बाद उसके ऊपर एलेवेरा जेल या अपने स्किन के हिसाब मॉश्चराइजर का प्रयोग करे।
  15. उसके कुछ समय बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं और साफ तौलिया से अपने चेहरे को साफ करे।
Advertisment
image widget
makeup makeup tips makeup tips in Hindi
Advertisment