Advertisment

Bra Hacks: जानिए 4 ऐसे अमेजिंग ब्रा हेक्स जो आपकी जिंदिगी करेंगे आसान

आज हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे ऐसे 4 अमेजिंग ब्रा हैक्स जिनके कारण आप कोई भी टॉप आसानी से पहन सकते है और ब्रा के साथ अपने झगड़े को कम कर सकते है।

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update

Bra Hacks: हर कोई अपने लुक्स को लेकर काफी ज्यादा कॉन्शियस रहता है। अपने बूब्स के कारण हमे ब्रा पहननी पड़ती है पर महिलाओं के साथ ब्रा का झगड़ा शायद पुराना रहा है। क्योंकि जब भी आप अपनी कोई भी फेवरेट ड्रेस पहनती है और उसमें यदि ब्रा की स्ट्रैप दिख रही होती है तो आपको उस समय काफी चिड छूटती है। चिंता की कोई बात नहीं और आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आज हम आपको बताएंगे ऐसे 4 अमेजिंग ब्रा हैक्स जिनके कारण आप कोई भी टॉप आसानी से पहन सकते है और ब्रा के साथ अपने झगड़े को कम कर सकते है।

Advertisment

4 amazing bra hacks which are going to change your life

1. ब्रा एक्सटेंडर(Bra extender)

कभी कभी हमें हमरे साइज के कारण अपनी किसी पसंदीदा ब्रा को फेकना पड़ता है या उसे उस करना बंद करना पड़ता है क्योंकि अब वो हमे फिट नहीं आती।
तो यह बात आपको जरूर से पता होनी चाहिए कि यदि आपका ब्रेस्ट फिट आ रहा है और हुक लगाने मे दिक्कत है तो आप ब्रा एक्सटेंडर का उपयोग जरूर करिए यह आपकी समस्या को हल कर देगा।

Advertisment

2. हुक्स लगाने की दिक्कत (facing difficulty in hooking your bra)

बहुत सारी लड़कियों को आज भी पीछे हुक लगाना काफी मुश्किल काम लगता है। तो आज हम आपकी यह दिक्कत दूर कर देंगे और इसके लिए आप चाहें तो ब्रा के हुक्स को आगे ही लगाकर ब्रा को घूमाकर पहन सकते है, या फिर आप बांधने वाली ब्रा का उपयोग भी कर सकते है या सामने लगाने वाली ब्रा भी यूज कर सकते है।

3. हाल्टर नेक ब्रा(Halter neck bra)

Advertisment

ऐसा कई बार होता है कि हम अपनी ब्रा दिखने की वजह से  बुरा फील करते है। यदि आपको बैकलेस या फिर ऐसी ड्रेस पहनी है जिसमें ब्रा दिखती है तो इस समस्या के समाधान के लिए आप अपनी ब्रा को एक हॉल्टर नेक ब्रा में कन्वर्ट कर सकती हैं इसके लिए बस आपको अपनी ब्रा का हुक को सामने की तरफ लगाकर उसे सामने से पीछे की ओर  गले से पहन लेना है ताकि ब्रैस्ट टाइट रहें और आपकी ब्रा एक हॉल्टर नेक ब्रा में कन्वर्ट हो जाएगी।

4. डबल साइड टेप को करें यूज ( use double sided tape)

जब भी आप कोई वाईड नेक टॉप(wide neck top) पहनते है तो आपको हमेशा यह लगता होगा कि काश कोई ऐसी ब्रा होती जो इससे फिट हो जाती और उसके स्ट्रैप दिखाई ना देते। तो समझो आपकी यह ख्वाहिश पूरी हुई क्यूंकि आपकी कोई भी ब्रा ऐसी बन सकती है। आपको बस डबल साइड टेप अपनी स्ट्रैप पर चिपकाना है और फिर ड्रेस से चिपका देना है।

Advertisment
media widget
Bra Hacks bra Bra extender
Advertisment