Advertisment

Hair Health: इन 4 होममेड ऑयल्स से बनाए अपने बालों को हेल्दी

author-image
Swati Bundela
New Update
नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की मदद से आप अपने बालों को काफी हेल्दी और सिल्की बना सकती हैं। ऐसे कई इंग्रेडिएंट्स आपको आपके किचन में ही मिल जाएंगे तो आपके हेयर हेल्थ को इम्प्रूव कर सकते हैं लेकिन क्योंकि आपको इनके बारे में ज़्यादा पता नहीं है इसलिए आप इसे भरपूर यूज़ नहीं कर पाती हैं। ऐसे कई होममेड हेयर ऑयल रेसिपीज हैं जिनको आप यूज़ करके अपने बालों की शाइन बढ़ा सकती हैं और अपने बालों को गिरने से भी बचा सकती हैं। जानिये ऐसे 4 होममेड हेयर ऑयल रेसिपीज के बारे में:

Advertisment

1. एलो वेरा हेयर ऑयल



एलो वेरा ना सिर्फ आपके बालों को टूटने से बचाता है बल्कि इससे आप अपने बालों को डैंड्रफ से भी बचा सकती हैं और साथ ही साथ अपने ड्राई स्कैल्प को भी ठीक कर सकती हैं। आप अपने pH लेवल्स को भी एलो वेरा से ठीक कर सकती हैं। ऑयल बनाने के लिए एक एलो वेरा लीफ को स्लाइस करके उसका जेल निकाल लें। इसमें इतने ही क्वान्टिटी का कोकोनट ऑयल ऐड करें। इस मिक्सचर को फिर हीट करें और पूरी तरह तहंदा होने के बाद इसमें कुछ ड्रॉप्स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल का मिलाएं और फिर 2 हफ्ते के लिए स्टोर कर दें। इसके बाद आप इसे यूज़ कर सकती हैं।
Advertisment


2. आंवला हेयर ऑयल



Advertisment
आंवला के ज़रिए आप अपने बालों की प्रीमैच्योर ग्रेयिंग को ठीक कर सकते हैं। इससे आपके डैमेज्ड बाल भी सुधर जायेंगे और आपके बाल ज़्याद डार्क और शाइनी बनेंगे। इसके लिए आप 2 आंवला को 4 हिस्सों में काटें और फिर उसे कम से कम एक घंटे के लिए सूखने दें। इसमें फिर 2 टेबलस्पून टिल का तेल और 4 टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल ऐड करें। इस मिक्सचर को बबल आने तक हीट करें और फिर ठंडा होने के बाद एक डार्क बोतल में स्टोर करें। एक हफ्ता रखने के बाद आप फिर इसे यूज़ कर सकती हैं।

3. हिबिसकस हेयर ऑयल

Advertisment


हिबिस्कस में विटामिन ए और सी होता है जो आपके बालों की वॉल्यूम के साथ-साथ उसकी शाइन और सिल्किन्स को भी बढ़ाता है। इसके लिए आपको आधा कप हिबिस्कस ,लीफ और 2 हिबिस्कस के फूल चाहिए। इन्हें ठन्डे पानी से धोकर फिर सुखा लें। इसके बाद एक पैन में एक-चौथाई कप कोकोनट ऑयल और एक-चौथाई कप आलमंड ऑयल मिलाएं। और फिर ये हिबिस्कस पेटल्स को भी ऐड कर दें। 5 मिनट तक इसे हीट करें और फिर एक डार्क बोतल में एक हफ्ते के लिए रखें। उसकके बाद आप इसे यूज़ कर सकती हैं।

4. ओनियन हेयर ऑयल



ओनियन में हाई सल्फर कंटेंट होता है जो हमारे बालों की थिनिंग, डैंड्रफ और गंजेपन से हमें बचा सकता है। ये एंटी बैक्टेरियल भी है इसलिए इसको यूज़ करके हम स्कैल्प इन्फेक्शन से भी बच सकते हैं। एक छोटे ओनियन को अच्छे से काट लें और उसमे 6 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल और लहसून की 2 काली को मिलाएं और एक पैन पर हीट करें। इस मिक्सचर को अच्छे से कूल करें और फिर 4 ड्राप लैवेंडर या रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इसे फ्रिज में कम से कम 10 दिन के लिए स्टोर करें और फिर यूज़ करें।
सेहत
Advertisment