Advertisment

Red Flags In Friendship: यह 4 संकेत बताते हैं कि अब आपको दोस्ती खत्म कर देनी चाहिए

author-image
Vaishali Garg
New Update
Friends

Friendship

Red Flags In Friendship: हर दोस्ती हमेशा के लिए नहीं होती है। हमें लगता है कि हमारी जो दोस्ती है वह लाइफटाइम होगी लेकिन ऐसा नहीं है कई बार एक समय के बाद यह नेचुरल है कि हमारी दोस्ती टूट जाती है। हम जब छोटे थे तो फ्रेंडशिप निभाने के लिए हम फ्रेंडशिप बैंड आदि का उपयोग करते थे, सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे और एक दूसरे को अपने सीक्रेट्स बताते रहेंगे। लेकिन कोई भी फ्रेंडशिप या कोई भी रिश्ता किसी बंधन में बंध कर नहीं रहता है।

Advertisment

आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे बातें बताएंगे जिनकी मदद से आप यह आसानी से समझ पाएंगे कि अब समय आ गया है इस फ्रेंडशिप को खत्म करने का क्योंकि ऐसी फ्रेंडशिप का कोई मतलब नहीं है जो आपकी पर्सनल ग्रोथ में कोई काम न आए, आपको डिमोटिवेट फील कराए और आपको फील डिप्रेस्ड कराए। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह संकेत वे बताते हैं कि अब वक्त आ गया है इस दोस्ती को खत्म करने का।

4 Red Flags In Friendship

Advertisment

1. कम्युनिकेशन वन साइडेड हो जाती है

हममें से बहुत से लोगों ने महसूस किया होगा कि कई बार दोस्ती में ऐसा होता है कि जब हम फोन करें हैं, जब हम मिलने को बोले, हम तभी एक दूसरे से मिल पाते हैं। इसका मतलब यह कि पूरी हमारी फ्रेंडशिप सिर्फ हमारे साइड से चलती है सामने वाले की साइड से नहीं। यदि आपकी फ्रेंडशिप में भी इस टाइप का कोई इशू आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि अब आपको अपने दोस्त से डिस्टेंस बना लेना चाहिए।

2. वह आपकी सीमाओं की रिस्पेक्ट नहीं करते

Advertisment

यदि आपका दोस्त कुछ ऐसा करता है जो आपको कहीं ना कहीं परेशान करता है, तो आप उन्हें बताते हैं कि आपको वह पसंद नहीं आया, और वह तब भी एसा करना जारी रखते हैं तो यह निश्चित रूप से दोस्ती में रेड फ्लैग के ओर संकेत करता है।

3. जब भी आप उनसे मिलते हैं तो खुश नहीं होते

कई बार ऐसा हो सकता है कि आप जब अपने फ्रेंड से मिलते हैं तो आपको इतनी खुशी नहीं महसूस होती जितनी आपको पहले होती थी ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि वह आपको नीचे रखते हैं आपकी हर बात को काटते हैं सिर्फ अपने बारे में बोलते बताते हैं आपको अपनी ना तो बात रखने देते हैं ना आपके बारे में कुछ जानने की कोशिश करते हैं।

Advertisment

4. समय का सम्मान नहीं करते

जब भी आपके दोस्त आपको कहीं पर बुलाते हैं तो आप एक बार में उनके चले जाते हैं फिर भले आप बिजी ही क्यों ना हो, लेकिन जब भी आप उन्हें कभी भी कहीं भी आने को बोलते हैं तो वह किसी न किसी प्रकार का कोई एक्सक्यूज बना देते हैं, यह इस बात का संकेत है कि वह आप में इंटरेस्टेड नहीं है। इसलिए यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ ऐसा महसूस कर रहे हैं तो समझें यह समय आ गया है कि अब आपको यह दोस्ती खत्म कर देनी चाहिए।

image widget
Friendship Red Flags Red Flags In Friendship
Advertisment