Hair Care Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमसे बहुत ही कम लोग हैं जो अपने शरीर के हर हिस्से पर ध्यान दे पाते हो। कई बार जल्दबाजी के कारण की गई गलतियां हमें बड़ी महंगी पड़ जाती हैं। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो बालों की समस्याओं से परेशान रहते होंगे।
सर्दियों में अधिकतर लोगों को शिकायत होती है कि उनके बाल बहुत ही बेजान और रूखे सूखे हो जाते हैं। आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं कि हमारे बाल क्यों बेजान हो जाते, हम क्या कर देते हैं जिससे हमारे बाल खराब हो जाते हैं। आज आप जानेंगे वह पांच गलतियां जो आपको बिल्कुल भी अपने बालों के साथ नहीं करनी चाहिए।
Hair Care Tips: न करें बालों के साथ कभी भी यह 4 गलतियां, हो सकते हैं बडे़ नुक्सान
1. गर्म पानी से बालों को वॉश करना
सर्दियों में अधिकतर लोग गर्म पानी का उपयोग करते हैं नहाने के लिए। वैसे तो गर्म पानी से नहाने के बहुत से फायदे हैं जैसे दर्द वगैरह कम हो जाता है। लेकिन यदि आप गर्म पानी से नहा रहे हैं तो यह सुनिश्चित करें आप गर्म पानी को अपने सिर में ना डालें। गर्म पानी से बाल धोने के कारण हमारे बाल बेजान हो जाते हैं, हमारे बालों की नमी खत्म हो जाती है।
2. बालों में तेल न लगाना
सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग ठंडी के कारण अपने बाल धोते हैं हर 2-3 दिन में। सर्दियों के कारण बाल धोना तो रोक सकते हैं लेकिन स्कूल जाना, कॉलेज जाना, ऑफिस जाना इस से परहेज नहीं कर सकते हैं, हम चाहते हैं कि हम हमेशा प्रेजेंटेबल देखें इसलिए हम तेल लगाना स्किप कर देते हैं और यह भी एक कारण है कि हमारे बाल बहुत ही रूखे सूखे और बेजान हो जाते हैं। यदि आपकी शनिवार और रविवार छुट्टी रहती है तो आप हर शुक्रवार की रात तेल लगाएं, शनिवार और रविवार को भी अच्छे से तेल लगाकर अपने बालों में मसाज करें और सोमवार को शैंपू करें।
3. हीटिंग प्रोडक्ट यूज़ करना
आजकल बाजार में कई प्रकार के हीटिंग प्रोडक्ट अवेलेबल है। जैसे बालों को स्ट्रेट करने से लेकर बालों को कर्ल करने तक, कई सारे प्रकार के प्रोडक्ट बाजार में देखने को मिल जाते हैं। इससे हमारे बाल तुरंत सूख जाते हैं स्टाइलिश भी दिखने लगते हैं लेकिन हमारे बालों की क्वालिटी खराब हो जाती है। हमारे बाल हीटिंग प्रोडक्ट यूज करने से बहुत ज्यादा पतले हो जाते हैं और जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं। आप हीटिंग प्रोडक्ट्स का बहुत कम उपयोग करें जितना हो सके प्राकृतिक तरीके अपनाएं।
4. हेयर स्प्रे का इस्तेमाल
हमारे बालों को जितना नुकसान हीटिंग प्रोडक्ट्स पहुंचाते हैं उतना ही नुकसान हेयर स्प्रे पी पहुंचाता है। हेयर स्प्रे हमारी बालों की नमी को खत्म करता है। इसलिए आप भी यदि हर रोज या कभी कबार पियर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो उसे बंद कर दे। इसकी जगह आप सीरम का उपयोग कर सकते हैं।