Advertisment

Help Your Mother : बिजी मां की मदद कैसे करें ? जानिए 4 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


1. अपने रूम को साफ रखें


अगर आप अपनी मां की ज्यादा मदद नहीं कर सकती है तो कम से कम अपना रूम साफ रखें। जब आप सो कर उठे या फिर कपड़े ले तो उन्हें सजा कर रखें। सप्ताह में एक बार अपने चादर को खुद से धोएं और रूम को अच्छे से साफ करें। अगर आपके भाई बहन है तो उन्हें भी यह काम करने के लिए प्रोत्साहित करें।
Advertisment


2. हाउसहोल्ड चोर्स में मदद करें


आप अपनी उम्र के हिसाब से अपनी मां की कुछ कामों में मदद करें। जैसे कि अगर आप खाना नहीं बना सकती। लेकिन खां कर अपना प्लेट साफ कर सकती है। मां का खाना बनाने में हल्का-फुल्का मदद कर सकती हैं। उनके कपड़ों को लपेट सकती हैं। ऐसे बहुत से छोटे-मोटे काम है जिससे कर आप अपनी मां की मदद कर सकती हैं।
Advertisment


3. अपनी मां की बात सुने


अगर आप उनकी ज्यादा मदद नहीं कर सकती है तो कम से कम उनकी बात सुनें। वह आपसे जो कहे अगर आप वह छोटे-मोटे काम कर देती है तो उनसे काफी मदद हो जाएगी। अगर आपकी मां से ना बोले लेकिन तब भी आप उनके पास जाकर पूछे कि उन्हें आपसे कोई काम है कि नहीं।
Advertisment


4. मां को 1 दिन आराम दे


हर दिन तो आराम नहीं दे सकते लेकिन सप्ताह में 1 दिन में छुट्टी दे दे। उस दिन आप पूरा परिवार मिलकर बाहर से खाना मंगा सकते हैं और घर के काम कर उन्हें आराम दे सकते हैं।
Advertisment


बिजी मां की मदद
फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment