Advertisment

Tips To Wear High Heels: यादि इस तरह से पहनेंगे हील्स तो दर्द होगा कम

author-image
Vaishali Garg
New Update

अधिकतर महिलाओं को हाई हील्स पहनना बहुत पसंद आता है। फिर चाहे वह स्कूल की लड़कियां हो या फिर कॉलेज की या कोई ऑफिस जाने वाली महिला हो, सभी को हील्स पहनना बहुत ही पसंद होता है। कुछ रोज ही पहनना पसंद करती है, तो कुछ कभी-कभार किसी फंक्शन में। कई महिलाओं का मानना तो यह भी है कि उनको हील्स पहन के कॉन्फिडेंस आता है।

Advertisment

हाई हील्स पहनने में जितनी अच्छी दिखती है उतनी ही दर्दनाक भी होती है हमारे पैरों के लिए। और कई बार महिलाएं पैरों के दर्द के कारण भी हील्स नहीं पहनती हैं। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसी टिप्स जिसकी मदद से आप हील्स भी पहन सकते हैं और आपको दर्द भी कम होगा।

आइए पढ़ते हैं कौन सी है वह 6 टिप्स जो आपको हील्स के दर्द से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होंगी-

1. सुनिश्चित करें कि आपने सही साइज पहना है

Advertisment

महिलाएं सबसे बड़ी गलती करतीं हैं हील्स पहनते वक्त की वो सही साइज की हील्स नहीं पहनती। पैरों का साइज एक समय के बाद बदल जाता है, खासकर प्रेग्नेंसी के बाद। कम से कम एक बार साल में अपने पैरों के साइज का पता लगाएं। जब आप हील्स खरीद रहे हों, तो चौड़ाई और लंबाई के लिए भी अपने पैरों को मापें।

2. हील्स जितनी मोटी होगी, उतना ही अच्छी

थेन हील्स पहनने से बचें। थेन हील्स पहनने से अकसर आपके पैरों के चारों तरफ दर्द उड़ता है। कभी-कभार  थोड़ी देर के लिए ठीक है। इसलिए अब जब भी हील्स लें तो मोटी हील्स लें इससे आपके पैरों में भी कम दर्द होगा और आप स्टाइलिश भी देख सकेंगे।

Advertisment

3. अपने पैरों के आकार पर ध्यान दें

हममें से कुछ के पैर संकरे होते हैं, कुछ के पैर चौड़े होते हैं;  कुछ के पैर की उंगलियां छोटी होती हैं, जबकि कुछ की लंबी उंगलियां हो सकती हैं। बहुत सारी विविधताएं हैं।  यदि आपके पैर चौड़े हैं, तो बंद टेप वाले जूते न पहनें।  चौड़े फ्रंट क्लोज्ड या ओपन टो वाले पहनें। यहां तक ​​​​कि छोटे पैर की उंगलियों वाले लोगों को भी बंद चौड़े सामने वाले जूते का चयन करना चाहिए।

4.पतले तलवों के लिए अतिरिक्त कुशन

Advertisment

पतले तलवे वाले जूते आपके पैरों के निचले हिस्से में दर्द का कारण बनेंगे। एक पैर तकिया लें क्योंकि यह शॉक एब्जॉर्बर की तरह काम करता है। यह आपके पैरों को काफ़ी आराम देगा। 

महिलाएं
Advertisment