Advertisment

Basic Bra Rules : जानिए 5 बेसिक ब्रा रूल्स

author-image
Swati Bundela
New Update
ब्रा हमारे कपड़ो का एक अहम हिस्सा होता है। हालांकि कुछ महिलाएं ब्रा पहनना पसंद नहीं करती हैं और ब्रा पहनना या ना पहनना एक चॉइस ही होती है। लेकिन जो महिलाएं ब्रा पहनती हैं उनके लिए कुछ। ब्रा हैं जो उन्हें नहीं तोड़ने चाहिए। तो आइए जानते हैं ये 5 ब्रा रूल्स

Advertisment

क्या हैं ये 5 ब्रा रूल्स ?



1. ब्रा कभी टाइट ना हो

Advertisment


ध्यान रखें कि आपकी ब्रा आपके बूब्स के साइज से ज्यादा बड़ी या छोटी बिल्कुल ना हो।



ब्रा के ज्यादा टाइट या ढीला होने से आपके ऊपरी शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है। टाइट ब्रा आपको सांस लेने में काफी समस्या पैदा कर सकती है और साथ ही दर्द भी दे सकती है।
Advertisment




आपकी ब्रा के बैक और फ्रंट में आपके 2 अंगूठे जितनी स्पेस हमेशा होनी चाहिए।

Advertisment

2. आपके पास एक से ज्यादा ब्रा होनी ही चाहिए



क्या आप एक ही ड्रेस को दोबारा अगले दिन ही पहन लेती हैं ? नहीं ना, तो फिर एक ही ब्रा को दोबारा दोबारा क्यों पहनना?

Advertisment


एक ही ब्रा दो या तीन दिन रेगुलरली पहनने से आपकी स्किन पर रैशेज हो सकते हैं और ये काफी नुकसान दायक हो सकता है। इसलिए आपके पास कम से कम 2 या 3 से ज्यादा ब्रा तो होनी ही चाहिए।

3. ब्रा को हमेशा अपने हाथों से धोएं

Advertisment


ब्रा को ड्राई क्लीन या ड्रायर्स के साथ न धोएं। हमेशा अपने ब्रा को अपने हाथों से ही साफ करें। इससे आपकी ब्रा लंबी चलेगी और इसके रेशे भी मुलायम बने रहेंगे।

4. आपकी ब्रा का साइज समय के साथ बदल सकता है।

Advertisment


ध्यान रखें, वजन बढ़ने या कम होने के कारण आपकी ब्रेस्ट का साइज भी बदल सकता है जिसके लिए आपको उसी अनुसार ब्रा भी उसी साइज की ही लेनी चाहिए।



ध्यान रखें कि आप ब्रा का साइज समय समय पर ध्यान में रखते रहें।

5. Gore का डिस्टेंस ज्यादा ना हो



ब्रा के cups को जोड़ने वाले सेंटर को gore कहते हैं। ध्यान रखें कि ये आपके शरीर से एकदम चिपका रहे नाकि इसके और आपकी स्किन के बीच में गैप रहे।



तो ये थे 5 जरूरी ब्रा रूल्स उनके लिए जो ब्रा पहनत हैं।
सेहत
Advertisment