Advertisment

5 साउथ इंडियन डेस्टिनेशन जो खूबसूरत भी हैं और बजट फ्रेंडली भी

साउथ इंडिया में बहुत से खूबसूरत जगह है जो धरती पर स्वर्ग की अनुभूति देती और प्रकृति के सौंदर्य का सुंदर चित्रण करती है। उसके साथ ही अपने समृद्ध इतिहास को भी याद दिलाती है। जानिए ऐसे ही ऐतिहासिक जगहों के बारे में इस ग्रुप के माध्यम से

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
hampi

Hampi

South Indian Destination: अगर आप साउथ इंडिया घूमना चाहते हैं तो कम बजट में भी घूम सकते हैं। साउथ इंडिया में बहुत से खूबसूरत जगह है जो धरती पर स्वर्ग की अनुभूति देती और प्रकृति के सौंदर्य का सुंदर चित्रण करती है। उसके साथ ही अपने समृद्ध इतिहास को भी याद दिलाती है, जो आज कल के लोग बिल्कुल ही भूल गए है तो हमारे लिस्ट में कुछ ऐसे ही खूबसूरत जगह है जिनके बारे में हम चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment

1.गोकर्ण कर्नाटक (Gokarna Beach)

हम सब को बीच पर भ्रमण करना  बहुत पसंद आता है। अगर बीच का मजा साउथ में लेना है तो गोकर्ण से बेहतर कोई दूसरा जगह नहीं है। गोकर्ण बेहद ही खूबसूरत जगह है जहां आप अपने परिवार या फिर अपने जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां भ्रमण करने का खर्च 1 दिन के हिसाब से लगभग 1000 लगता है।

Advertisment



2.ऊंटी तमिलनाडु 

अगर आपको प्रकृति से बेहद प्रेम है और आप प्रकृति के सुंदर नजारों का दृश्य देखना चाहते हैं तो ऊटी का भ्रमण करने जरुर जाएं। जहां चारों तरफ ख़ूबसूरत पहाड़ ,झील और बगीचे का नजारा देखने को मिलता है। यहां पर रुकने की भी अच्छा व्यवस्था है। 24 घंटे ट्रेन, फ्लाइट चलती रहती है। यहां घूमने का प्रतिदिन के हिसाब से लगभग ₹2000 लगते हैं।

Advertisment

3.हंपी कर्नाटक (Humpy In Karnataka) 

यदि आपको ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद है तो एक बार हम्पी का भ्रमण करने  जरूर जाएं। हम्पी के खंडहरों में भी एक अलग ही आकर्षण है। हम्पी के प्रमुख स्थल में से विरुपाक्ष मंदिर, बिरला मंदिर, नंदी की मूर्ति और हम्पी का  बाजार भी शामिल है। एक बार हम्पी के भ्रमण के पहले हम्पी का इतिहास जरूर पढ़ें। इसमें आपको माता हम्पी  के योगदान की कहानी मिलेगी जो बहुत ही ज्यादा रोचक है।

4.मदुरई तमिल नाडु (Madurai In Tamil Nadu )

Advertisment

यदि आप भक्ति साधना में बहुत भरोसा करते हैं और आपको मंदिर भ्रमण करना बहुत पसंद है तो आपको मदुरई जरूर जाना चाहिए। यहां पर काफी लंबे समय से ही मंदिर बने हुए हैं और बहुत ही दूर-दूर से तीर्थयात्री यहां दर्शन के लिए आते हैं। मदुरै का सबसे आकर्षित मंदिर माता मीनाक्षी मंदिर है और उसके साथ-साथ कल्लझगर मंदिर, समानार हिल्स भी देखने में बहुत ही आकर्षक है।

5.एलेप्पी केरल (Alleppey In Kerala)

अगर वातावरण का सुंदर दृश्य का नजारा लेना है तो आप एलेप्पी का भ्रमण करने जरूर जाएं। यहां हाउसबोट (house boat)  के साथ सुंदर बैक वाटर को एक्सप्लोर किया जा सकता है। एलेप्पी को पूर्व के वेनिस के नाम से भी जाना जाता है। यहां का वातावरण का दृश्य मन को शांति प्रदान करता है । मानो प्रकृति हमे अपने गोद में सुला रही हो ।

South Indian हंपी कर्नाटक मदुरई एलेप्पी केरल South Indian destination
Advertisment