Advertisment

Benefits Of Marriage: एक बार जरूर पढ़ें शादी करने के यह 5 बड़े फायदे

बहुत से लोग चाहते हैं, वह हमेशा बिना शादी के रहे और यह उनकी पर्सनल चॉइस है इसको लेकर कोई भी उन पर प्रेशर नहीं डाल सकता है। आइए जानते हैं आज के इस रिलेशनशिप ब्लॉग में शादी के 5 बड़े फायदे-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
process of court marriage

Benefits Of Marriage

Benefits Of Marriage: एक उम्र के बाद जब भी घर में शादी की बात चलती है, तो अधिकतर लोग भागने लगते हैं। उन्हें लगता है शादी करना बंधन में बंध जाना है। कुछ के लिए तो ये आजादी खोने जैसा है। बहुत से लोग चाहते हैं, वह हमेशा बिना शादी के रहे और यह उनकी पर्सनल चॉइस है इसको लेकर कोई भी उन पर प्रेशर नहीं डाल सकता है। बहुत से लोगों को लगता है कि शादी करने के बहुत सारे डिसएडवांटेजेस है। लेकिन क्या आपको पता है इसके कई सारे फायदे भी हैं। तो फिर आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं शादी करने के पांच बड़े फायदों के बारे में।

Advertisment

शादी करने के पांच बड़े फायदे (Benefits Of Marriage)

1. दोगुना पैसा(financial stability)

अगर पति और पत्नी दोनों ही काबिल है तो घर में एक अच्छी इनकम बनती है। आज के दौर को देखे तो मुझे लगता है के पति और पत्नी दोनों ही सक्षम है और घर चलाने के काबिल होते है। जिस से घर भी चलता है और आतमभिसवास भी बढ़ता है। और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आती है।

Advertisment

2. जीवन भर का साथ

हम कितने भी अकेले रह लें लेकिन एक समय के बाद अकेलापन कहीं ना कहीं हमें परेशान करने ही लगता है। शादी के बाद हमे एक दूसरे का साथ मिलता है। कई बार आपने महसूस किया होगा कि एक उम्र के बाद हम बहुत अकेले हो जाते हैं या हमारी इतनी सारी प्रॉब्लम होती है लाइफ कि हम किसी के साथ डिस्कस नहीं करना चाहते क्यों क्योंकि हम अपने पेरेंट्स को इतना परेशान नहीं करना चाहते लेकिन एक साथी का साथ मिलने के बाद चीजें काफी आसान हो जाती हैं। दो लोगों के साथ से जीवन आसान हो जाता है क्योंकी अब हम एक दूसरे के साथ अपनी सारी प्रॉब्लम्स डिस्कस वा सॉल्व कर सकते है।

3.  मेन्टल स्ट्रेंथ

Advertisment

शादीशुदा लोग मानसिक रुप से स्वस्थ रहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी तरह की परेशानी या मानसिक बोझ में कोई साथ होता है हमारे जबकि सिंगल लोगों को यह सब अकेले ही हैंडल करना पड़ता है। उम्र ढलने पर अकेलापन लगभग सभी को परेशान करता है। साथ ही परिवार का साथ मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है।

4  खुशाल जीवन

एक शोध के अनुसार पता लगया गया की, जो लोग शादी करते वो ज़्यदा खुस होते वजाये उन लोगो के जो नहीं करते। शादीशुदा लोग अपने जीवन को ज़्यदा खुशी से देखते हैं।

Advertisment

5.  बेहतर सेक्स लाइफ

Sex Life भी बेहतर होती है। शादी से पहले सेक्स को लेकर कई तरह के डर बने रहते हैं। साथ ही समाज में शादी के पहले सेक्स को आमतौर पर स्वीकार नहीं किया जाता है। लेकिन शादी के बाद इन सभी बातों की चिंता नहीं करनी पड़ती।

marriage sex life sex Life financial stability Benefits Of Marriage
Advertisment