Advertisment

Neem Ke Fayde: हर किसी को पता होना चाहिए नीम के यह 5 बड़े फायदे

नीम के के पत्ते को तोड़कर पानी में डालकर उसका इस्तेमाल करें तो हमारे शरीर में भंवरी और खुजली जैसी दिक्कतें नहीं होती। जाने अधिक जानकारी इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
neem

Neem

Neem Ke Fayde: नीम के अनेकों फायदे जिसे सुनकर आप वाकई में हैरान रह जाएंगे। अगर आपके घर के सामने नीम का पेड़ है तो आप बहुत ज्यादा भाग्यशाली है क्योंकि नीम के पत्ते का इस्तेमाल हम बहुत से कामों में करते हैं। जैसे की हम औषधि के रूप में भी नीम का प्रयोग करते हैं। साथ में गर्मी के दिनों में भी हम नीम के के पत्ते को तोड़कर पानी में डालकर उसका इस्तेमाल करें तो हमारे शरीर में भंवरी और खुजली जैसी दिक्कतें नहीं होती और हमें गर्मी से बहुत ही ज्यादा राहत मिलती है। 

Advertisment

नीम का पौधा गर्मी के दिनों में एक कूलर के जैसा काम करता है। तात्पर्य यह है कि गर्मी के दिनों में नीम के पेड़ से बहुत ही तेज़ हवाएं चलती है और हमें बहुत ही ज्यादा अच्छा महसूस होता है और गर्मी से राहत मिलती है। आइए जानते हैं कि नीम के पत्ते के इस्तेमाल करने से हमें क्या-क्या फायदा हो सकता है?

Neem Ke Fayde: हर किसी को पता होना चाहिए नीम के यह 5 बड़े फायदे

Advertisment

1. जलन को कम करती है 

हम अपने घरों में या बाहर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। कभी-कभी ऐसा होता है कि हम खाना बना रहे हैं और हमारी उंगली थोड़ी जल सी जाय और उसमें बहुत ही ज्यादा जलन और दर्द महसूस होने लगे तो ऐसे होने पर हमें तुरंत नीम के पत्ते को तोड़कर उसे पीसकर और अपने हाथों में इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में हमारे हाथ की जलन और दर्द से काफी ज्यादा रात मिलती हैं। नीम के पत्ते के अंदर एंटीसेप्टिक्स पाए जाते हैं जो कि हमारी घाओ को बढ़ने से रोकता है।

2. कान दर्द में मददगार 

Advertisment

किसी भी इंसान को कान से संबंधित बीमारी हो सकती है। कभी-कभी कानों के अंदर खुजली होना तो कभी उसके अंदर से कुछ बहना या फिर कभी कभी कानों के अंदर बहुत ही तेज दर्द होना। ऐसी दिक्कतों से बचने के लिए नीम के पत्ते का जरूर इस्तेमाल करें। जैसे की आप नीम के पत्ते से उसका तेल बनाकर अपने कानों में डाले तो आपका कान हमेशा स्वस्थ रहता है।

3. दांतों के लिए वरदान 

हम अक्सर आज भी अपने घर व गांव में देखते हैं कि हमारे घर के बड़े बुजुर्ग अपने दांत टूथपेस्ट से साफ नहीं करते हैं। वह हमेशा अपने दांतो को नीम नीम के दातुन से ही साफ करते हैं क्योंकि नीम के अंदर ऐसा गुण पाया जाता है जो हमारे दांतो को हमेशा स्वस्थ रखता है और दाँत संबंधित बीमारियों से बचाता है। इसलिए आज के समय में युवाओं को भी नीम के पत्ते की दातुन का प्रयोग करना चाहिए।

Advertisment

4. बालों के लिए फायदेमंद

सुनकर बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाएंगे कि नीम के पौधे का इस्तेमाल अपने बालों के लिए भी किया जाता है। जब नीम के पत्ते को तोड़कर उसे गर्म पानी में खौला कर पानी को ठंडा होने दें और फिर उससे अपने बाल को धो लें। ऐसा करने से अगर बालों की सारी गंदगी साफ होती है और कभी भी उस में डैंड्रफ नहीं होता।

5. फोड़े फुंसी से बचाव 

Advertisment

हम कभी-कभी अपने दिनचर्या में बहुत ही ज्यादा चल लेते हैं जिसकी वजह से हमारे पैरों में फोड़े निकल आते हैं जिससे चलने में बहुत ही ज्यादा तकलीफ महसूस होती है। ऐसी ही घटना आपके साथ हो तो आपको जरूर से जरूर अपने पैरों का ख्याल रखना चाहिए और नीम को पीसकर उसमें लगाना चाहिए।

image widget
नीम का पौधा Neem Neem Ke Fayde
Advertisment