Women's Hygiene: जानिए पैंटी लाइनर के 5 फायदें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. आपको दिन भर फ्रेश रखता है


वजाइनल डिस्चार्ज एक बहुत ही नार्मल प्रोसेस है लेकिन कई बार एक गीला अंडरवेअर आपको परेशान कर सकता है। इसलिए आप पैंटी लाइनर को यूज़ करके अपने आपको को क्लीन और फ्रेश रख सकती हैं। ये वजाइनल डिस्कह्रगे को पूरी तरह से अब्सॉर्ब आकर लेता है इसलिए आपको ड्राई फील होता है।
Advertisment

2. अनएक्सपेक्टेड पीरियड्स के टाइम करता है मदद


कई बार आपके पीरियड्स अनएक्सपेक्टेडली भी आपको ग्रीट कर सकते हैं। अगर आप किसी पब्लिक प्लेस में हो और आपको अचानक पीरियड्स हो जाए तो ऐसे सिचुएशन में ये लाइनर्स आपके बहुत काम आ सकता है। इसलिए अगर आपके पीरियड डेट्स क्लोज हैं और आपको कहीं जाना है तो आपको इन्हें ज़रूर कैर्री करना चाहिए।
Advertisment

3. आउटडोर फोरप्ले में हेल्प कर सकता है


ये ज़रूरी नहीं है की सेक्स में फोरप्ले हमेशा बेडरूम का अंदर ही हो। अगर कभी आप और आपके पार्टनर किसी पब्लिक प्लेस में फोरप्ले को अंजाम दे रहे हैं तो पैंटी लाइनर्स आपके बहुत काम आ सकता है। ये आपका
Advertisment
ओर्गास्म फ्लो को अब्सॉर्ब कर सकता है और इस कारण आप पब्लिक प्लेस में किसी भी एम्बेरेसिंग सिचुएशन से बच सकते हैं।

4. पोस्टपार्टम की दौरान करता है हेल्प

Advertisment

कई बार पोस्टपार्टम के बाद आपको कुछ हफ्ते या फिर कभी-कभी कुछ महीनों तक ब्लीडिंग हो सकती है। ये ज़रूरी नहीं है की ये ब्लीडिंग हैवी हो लेकिन आपको परेशानी हो सकती है। इस सिचुएशन में पैंटी लाइनर्स आपकी हेल्प कर सकता है। इसलिए पोस्टपार्टम के बाद आप इसे ज़रूर यूज़ करें।

5. यूरिन लीकेज से बचाता है

Advertisment

आपकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में ऐसे कई मौके आ सकते हैं जब आप अपने ब्लैडर पर कण्ट्रोल लूज़ कर सकती हैं। ऐसे समय में पैंटी लाइनर्स आपको किसी भी तरह की परेशानी से बचा सकते हैं क्योंकि ब्लड के साथ-साथ ये यूरिन को भी अच्छे से अब्सॉर्ब कर सकते हैं।
सेहत