Advertisment

गर्मियों के लिए 5 बेहतरीन सीरम जो Amazon पर हैं अवेलेबल

वाओ स्किन केयर प्रोडक्ट पैकेजिंग के मामले में बहुत ही अट्रैक्टिव लगते है। वाओ स्किन फेस सीरम आपके फेस की फाइनलाइन्स को हल्का करता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Face serum

सीरम

Best Serum For Skin: फेस को ब्राइट करने के लिए और एंटी एजिंग से बचने के लिए क्या इम्पोर्टेन्ट है? जी हां डेली फेस केयर रूटीन के साथ-साथ आपको अपने चेहरे पर और कुछ को भी अप्लाई करना होता है जिसकी मदद से आप अपने फेस के डार्क स्पॉट को कम कर सकती है और स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं। आपकी स्किन यदि डल है उसके ऊपर पिगमेंटेशन है या फिर सनबर्न की समस्या है। तो आपके फेस के लिए बेस्ट सीरम साबित होता है विटामिन सी सीरम। 

Advertisment

विटामिन सी का सीरम लगाने से आपके फेस से डेड स्किन हटने लगती हैं, पिगमेंटेशन कम होता है जिसकी वजह से आपका चेहरा फिर से ग्लो करने लगता है। मार्केट में सीरम की कई वैरायटी मौजूद है जो आपके फेस को नॉरिश करते हैं। यह सीरम आप ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फेस सीरम के बारे में जो आपकी स्किन को नरीश करते हैं और अमेजॉन पर भी उपलब्ध है।

गर्मियों के लिए 5 बेहतरीन सीरम जो Amazon पर हैं अवेलेबल

1. मामा अर्थ फेस सीरम

Advertisment

मामा अर्थ फेस सीरम आपके फेस के लिए बेस्ट सीरम साबित हो सकता है। यह आपके फेस पर जेंटल तरिके से काम करता है। यह आपकी स्किन से डार्क स्पॉट और सन डैमेज को रिमूव करने में मदद करता है और एक्ने हटाने के लिए भी बेहतर ऑप्शन है। यह स्मेल फ्री सीरम सारे स्किन टाइप को सूट करता है।

2. वाओ स्किन फेस सीरम

वाओ स्किन केयर प्रोडक्ट पैकेजिंग के मामले में बहुत ही अट्रैक्टिव लगते है। वाओ स्किन फेस सीरम आपके फेस की फाइनलाइन्स को हल्का करता है। यह आपके फेस पर होने वाले एक्ने को रिमूव करने में भी हेल्पफुल साबित होता है। धुप में निकलने से पहले यह सीरम अपने फेस पर अच्छी तरह अप्लाई कर लें।

Advertisment

3. न्यूट्रोजेना ब्राइटनिंग फेस सीरम

न्यूट्रोजेना एक पॉपुलर ब्रांड है जिसने काफी कम समय में ब्यूटी प्रोडक्ट के अंदर अपनी पहचान बनाई है। इसी ब्रांड का फेस सिरम है न्यूट्रोजेना का ब्राइटनिंग फेस सिरम यह सिरम स्किन के अंदर तक जाकर ज़िद्दी डार्कसपोट को रिमूव करने में हेल्प करता है। यह नॉन स्टिकी फार्मूला आपके फेस को ब्राइट करने में भी हेल्प करता है।

4. ओले एंटी एजिंग फेस सीरम

Advertisment

ओले एक बेहद नामी ब्रांड है जो कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट बनता है। महिलाएं ओले के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके सटिस्फैक्शन महसूस करती है। इनमे से ही एक है ओले का एंटी एजिंग फेस सीरम। कंपनी का दावा है की इसके अंदर इसे एंटी एजिंग फार्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके फेस पर एजिंग प्रॉपर्टी को हल्का करते है।

5. गार्नियर विटामिन सी फेस सीरम

गार्नियर पुरानी और मशहूर ब्रांड है जो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट बनता है। गार्नियर विटामिन सी फेस सीरम फेस के लिए काफी बेनेफिशियल होता है। इसका रेगुलर इस्तेमाल करने से आपके फेस से डार्कसपोट दूर होते है और फेस पर निखार आता है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

सीरम गार्नियर विटामिन सी फेस सीरम serum Best Serum For Skin
Advertisment