Advertisment

Problematic Male Characters : 5 बॉलीवुड मेल कैरेक्टर्स जो बहुत प्रोब्लेमेटिक हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
सिनेमा की रील लाइफ और हमारी रियल लाइफ में ऐसे तो कोई मेल नहीं है लेकिन फिर भी ये रील लाइफ हमारी असल जिंदगियों को बहुत प्रकार से प्रभावित करती है। बॉलीवुड ने शुरुआत से ही अपनी फिल्मों में मेल कैरेक्टर्स को स्ट्रॉन्ग, टॉल और हैंडसम ही दिखाया है और सबसे बड़ी बात कि ये ज्यादातर फिल्मों में महिलाओं पर ज़ोर दिखाते हुए ही देखे गए हैं। तो आइए आज जानतें हैं 5 बॉलीवुड मेल कैरेक्टर्स के बारे में जो हमें बहुत पसंद तो हैं लेकिन इन्हें हम रियल लाइफ में कभी पसंद नहीं करेंगे

Advertisment

5 बॉलीवुड मेल कैरेक्टर्स



1. अयान ( फ़िल्म - ए दिल है मुश्किल)

Advertisment


ए दिल है मुश्किल में दिखने वाले अयान जिसका किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था, लोगो पसंद किया गया लेकिन असल में अयान अपने बेस्ट फ्रेंड अलीजेह की सारी फीलिंग के सामने होते हुए भी उसके ना को स्वीकार नहीं कर पा रहा था और अलीजेह कि पीछे सालों तक पड़ा रहा।

2. बद्रीनाथ ( फ़िल्म - बद्री की दुल्हनिया )

Advertisment


बद्रीनाथ का कैरेक्टर निभाने वाले वरुण धवन को अक्सर ऐसे ही कैरेक्टर्स में देखा जाता है जिसमें वह लड़की के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं और उन्हें बदतमीजी के साथ इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं। पता नहीं क्या सचमुच ऐसे कैरेक्टर्स को असलियत में भी हम उतना ही पसंद करेंगे जितना हम इन्हें स्क्रीन पर पसंद करते हैं?

Advertisment

3. राहुल ( फ़िल्म - कुछ कुछ होता है)



फिल्म कुछ कुछ होता है में शाह रुख खान और काजोल की जोड़ी को हमेशा ऐसे ही खूब प्यार दिया जाता रहा है लेकिन क्या राहुल को अंजलि से प्यार करने के लिए उसके रहने के तरीके पर ध्यान देना जरूरी था?
Advertisment




क्या अंजली का फिल्म की आखिर में प्रेम को छोड़कर राहुल के साथ चले जाना सही था? अगर राहुल जैसा कैरेक्टर आप की असल जिंदगी में हो तो आपका रिएक्शन कैसा होगा?

Advertisment

4. कबीर सिंह ( फ़िल्म - कबीर सिंह )



अभी हाल ही में आई फिल्म कबीर सिंह मैं कबीर सिंह के कैरेक्टर को खूब पसंद किया गया जबकि वह कैरेक्टर सबसे ज्यादा टॉक्सिक बॉयफ्रेंड का था।

Advertisment


कबीर सिंह एक ऐसा इंसान था जो अपनी गर्लफ्रेंड को एक चीज मानता था, उसके साथ बदतमीजी करता था, बिना उसकी कंसेंट के उसे छुआ करता था, और तो और किसी भी औरत की इज्जत नहीं किया करता था।



ऐसे में कई लड़कों द्वारा कबीर सिंह को हीरो का टैग दिया गया। क्या सचमुच आपको लगता है कि कबीर सिंह एक हीरो था?

5. कुंदन ( फ़िल्म - रांझणा)



फिल्म रांझणा के गाने को सबको पसंद है लेकिन उसका कैरेक्टर कुंदन सबसे ज्यादा प्रॉब्लम एंटीक था। कुंदन को जब उसकी पसंदीदा लड़की ने एक बार ना कह दिया तो उसे यह सहा नहीं गया और कुंदन उसे बार-बार परेशान करता रहा।



तो ये थे वो 5 बॉलीवुड मेल कैरेक्टर्स जो काफी प्रोब्लेमेटिक हैं।
एंटरटेनमेंट सोसाइटी
Advertisment