Advertisment

Business : अपने करियर को फिरसे शुरू करने के लिए 5 बिजनेस आईडिया

जीवन में आगे बढ़ने और अपना कार्य की शुरुवात करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती आप जब चाहे अपना बिजनेस की शुरुवात कर सकते है जिससे आपक खुद के पैरो पर खड़े हो सकते है और जीवन में आगे बढ़ कर आत्मनिर्भर

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
women career freepik

(image : freepik)

Business Ideas : अपने करियर को फिर से शुरू करने के 5 बिजनेस आइडियास। जीवन में आगे बढ़ने और अपना कार्य की शुरुवात करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती आप जब चाहे अपना बिजनेस की शुरुवात कर सकते है जिससे आपक खुद के पैरो पर खड़े हो सकते है और जीवन में आगे बढ़ कर आत्मनिर्भर बन सकते है । कई बार जीवन की कटनाइयो के कारण शायद एक महिला को अपने जीवन में अपने करियर पर एक समय पर पूर्णविराम लगाना पड़ा होगा पर आप फिर से इसे रीस्टार्ट कर सकते है । हम आपको इसके लिए कुछ आइडिया बताएंगे।

Advertisment

Business: अपने करियर को फिरसे शुरु करने के 5 बिजनेस आइडियास।

1. बेकरी 

अगर आप केक बेक कर लेते है और बेकिंग में आपको रुचि है तो आप चाहें तो अपना खुद का छोटा सा बिजनेस खोल कर घर से ही पैसे कमा सकती है । जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी और आप एक दिन में अपने कार्य के अनुसार केक बनाकर डिलीवर कर सकती है ।

Advertisment

2. होम मेड कॉर्सेट

अगर आपको सिलाई या भुनई का बेहद शौक है तो आप इससे एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकती है खुद की डिजाइंस बनाए और मार्केटंग के लिए उसके विडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करे जिससे आपको आपके कस्टमर भी मिल जायेगे इसी तरह से अपने रुचि के साथ आप अपना कैरियर की भी फिर से शुरुरवात कर सकती है।

3. तीफिन स्रविस

Advertisment

अगर आप बेहद अच्छा खाना बनाती है तो आप अपने घर से एक टिफिन सर्विस कि शुरुरवत कर सकती है आप चाहे तो इसका प्रचार ऑनलाइन भी कर सकते है जिससे आपको बाहर से भी डिशेज के ऑर्डर मिल जायेगे और आप इससे एक दिन में अच्छा खासा कमा सकती है ।

4. टीचिंग

अगर आपने अपनी पढ़ाई पूरी की है तक आपके पास टीचिंग के द्वार खुल गए है आप इसकी शुरवात अपने घर में छोटे बच्चो को ट्यूशन देकर कर सकती है साथ ही आप अपना यूट्यूब चैनल खोलकर उसमे विडियोज डाल सकती है । धीरे- धीरे  बढ़ने पर आप चाहे तो खुद का कोर्स भी लॉन्च कर सकती है। अगर आपके पास नोट्स है तो उसे बेचकर भी आप पैसे कमा सकते है।

Advertisment

5. फ्रीलांसिंग

अगर आप लिख सकती है तो आप कुछ महीने अपने स्किल्स पर काम करके ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कर सकती है । इसके लिए बस आपको खुद को आज के इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार स्किल्स को तेज करना होगा।

business Business Ideas
Advertisment