Menstruation से जुड़ी 5 अफवाहें, क्या आप भी सही मानते है इन्हें ?

आज भी हमारे समाज में पीरियड्स को लेकर बहुत सारी अफवाहें मौजूद है, आइए आज के इस हैल्थ ब्लॉग में हम कुछ अफवाहों के बारे में जानते जो पीरियड्स को लेकर बहुत कॉमन है-

author-image
Vaishali Garg
New Update
period products

Menstruation

Menstruation: आमतौर पर हमारे घरों में पीरियड्स से जुड़ी बातें नहीं होती और होती भी है तो काना फूसी वाली ताकि कोई सुन ना ले पर इस के बारे में बात होना जरूरी है क्योंकि हमारे यहां लड़कियों को बहुत सी पाबंदियां बताई जाती है और उन्हें ऐसे जताया जाता है जैसे पीरियड्स कोई श्राप है। पर नहीं ऐसे नहीं है ओर आज हम जानेंगे पीरियड्स से जुड़ी ऐसी बाते जो आप को गलत बताई गई हैं।  

5 Common Myths About Menstruation

1. पीरियड्स मै सिर नहीं धोना चाहिए

Advertisment

यह एक आम अफवाह है जो हमे कई बार सुनने में आती है पर यह सही नहीं है पीरियड्स का बाल धोने से कोई कनेक्शन नहीं है। आप अपने हिसाब से जब चाहें तब बाल धो सकते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है।

2. मुझे मत छुओ मेरा भी पीरियड्स आ जाएगा 

आमतौर पर आप ने ये बात अपनी मां बहन दोस्त या 
किसी भी ओर लड़की से सुनी होगी कि जिस लड़कीके पीरियड्स चल रहे है उसे छूने से तुम्हारे भी पीरियड्स आ जाएंगे। यह भी सही नहीं है क्योंकि जब तक आपका मासिक चक्र ( menstruation cycle) 
पूरा नहीं होता तब तक आपके पीरियड्स नहीं आयेंगे।

3. पीरियड्स मै तो गंदा खून निकलता है 

आप मै से कितनो को अभी भी यह लगता है कि 
पीरियड्स मै हमारा खराब या गंदा खून निकलता है 
जबकि ये गलत है पीरियड्स के समय निकलने वाला ब्लड हमारी पूरी बॉडी मै रहने वाले ब्लड की तरह होता है।

4. पीरियड्स नहीं हुआ? तुम प्रेगनेंट हो 

Advertisment

कभी हमारे पीरियड्स नहीं आते और यह बात दूसरों को बताओ तो उन्हे सबसे पहले ये लगता है कि तुम प्रेगनेंट हो, पर पीरियड्स ना होने का मतलब हमेशा 
प्रेगनेंट होना नहीं होता कभी तनाव खराब लाइफ स्टाइल के कारण PCOD के कारण भी Periods नहीं होते।

5. पीरियड्स मै एक्सरसाइज मत करो

आपके पीरियड्स आते ही आप को बताया जाता है
कि अब बस एक्सरसाइज मत करो, पर ऐसा नहीं है
कुछ एक्सरसाइज आपका दर्द भी दूर करती है 
जिन्हे आप को पीरियड्स के समय करना चाहिए और आप आम दिनों की तरह काम भी कर सकते हो।

PCOD menstruation cycle Myths About Menstruation Periods Menstruation