Vagina Myths: बहुत से में लोग भारत में वजाइना के बारे में कोई बात नहीं करते, इसको एक टैबू माना जाता है, क्या यह हमारे शरीर का एक भाग नहीं है? क्या इसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए? हम इसके बारे में बात नहीं करते, इसलिए इसके बारे में कई सारे मिथ फैले हुए हैं, जिस तरह हम बाकी बॉडी पार्ट्स के बारे में बात करते हैं, उतनी ही जरूरी है कि, हम वजाइना के बारे में भी खुलकर बोले, महिलाएं आमतौर पर वजाइना को लेकर किसी से चर्चा नहीं करती हैं, जिसकी वजह से कई बार उनको इंफेक्शन होने के खतरे बने रहते हैं, आज के ब्लॉग में आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही मैथ्स के बारे में जो वजाइना को लेकर आमतौर पर फैले हुए हैं।
Five common myths about vagina
1. रेगुलर सेक्स
कुछ औरतों का मानना होता है कि रेगुलर सेक्स करने से उनकी वजाइना फैल जाएगी, लेकिन यह केवल एक मैथ है, वजाइना सेक्स करने के बाद अपनी पोजीशन में दोबारा आ जाती है, जिस तरीके से एक गुब्बारे के अंदर हवा भरने से वह फूल जाता है, और हवा निकालने के बाद वो अपनी पोजीशन में वापस आ जाता है, उसी तरह हमारी वेजाइना भी काम करती है।
2. लेबर पेन
आमतौर पर महिलाओं को लगता है कि, प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने से उनके लेबर पेन जल्दी शुरू हो जाएंगे और उनका बच्चा जल्दी बाहर आ जाएगा, जिस कारण उन्हें बहुत सारी प्रॉब्लम को फेस करना पड़ेगा, लेकिन यह केवल एक मिथ है, ऐसा कभी नहीं होता कि प्रेगनेंसी के अंदर सेक्स करने से जल्दी लेबर पेन शुरू हो जाता है, इस डर की वजह से कई महिलाएं चाहते हुए भी सेक्स नहीं करती है।
3.वजाइनल प्रोडक्ट
टीवी में ऐड द्वारा दिखाए गए ऐसे प्रोडक्ट जिनसे हम अपनी वजाइना को क्लीन कर सकते हैं, यह एक मिथ है, वजाइना अपने आप में ही ऐसा अपने आप में ही साफ हो जाती है, हमें किसी भी अन्य प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है, वजाइना को अलग से क्लीन करने के लिए हमें ऐसे प्रोडक्ट पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
4.साबुन से सफाई
कई औरतों का कहना होता है, कि वजाइना को साफ करने के लिए साबुन के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं साबुन के पानी में कास्टिक सोडा होता है, जिसकी वजह से हमारी वजाइना के अंदर इंफेक्शन हो सकता है, और यह एक मिथ है, कि केवल साबुन का पानी का इस्तेमाल करने से ही वजाइना साफ होती है।
5. अच्छी स्मेल
ऐसे कई चीज़ें बताई गई हैं जिनको खाने से वजाइना में एक अच्छी स्मेल आती है, लेकिन यह बात बिल्कुल गलत है यह एक मिथ है ऐसा एक स्टडी के अनुसार पता लगाया गया है, कि वेजाइना का खाने पीने से कोई लेना देना नहीं होता है, वजाइना की अपनी ही नेचुरल स्मेल होती है।