Advertisment

Common Pimple Mistakes: पिंपल हटाने के लिए ना करें यह गलतियां

अक्सर पिंपल हटाने के लिए हम कुछ ऐसी कॉमन गलतियां कर देते हैं जिनके कारण हमारी त्वचा या तो और भी खराब हो जाती है या फिर पिंपल हटाने के बाद उसके दाग धब्बे चेहरे पर रह जाते हैं। जाने इन गलतियों के बारे में इस ब्लॉग में

author-image
Monika Pundir
New Update
Common Pimple Mistakes

Common Pimple Mistakes

Common Pimple Mistakes: पिंपल से हर कोई परेशान होता है और उनसे राहत पाना चाहता है। पिंपल से राहत पाने के लिए अक्सर हम अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कोई घरेलू तरीके अपनाता है तो कोई केमीकल कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करता है। लेकिन अक्सर पिंपल हटाने के लिए हम कुछ ऐसी कॉमन गलतियां कर देते हैं जिनके कारण हमारी त्वचा या तो और भी खराब हो जाती है या फिर पिंपल हटाने के बाद उसके दाग धब्बे चेहरे पर रह जाते हैं। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो आपको पिंपल को ट्रीट करते वक्त ध्यान में रखनी चाहिए।

Advertisment

1. दो बार फेश वॉश करना है जरूरी

दिन भर में हमारी त्वचा बहुत धूल मिट्टियों का सामना करती है। वह हमारी त्वचा पर जमा हो जाता है। इसलिए दिन में कम से कम 2 बार फेस वॉश करना जरूरी होता है ताकि धूल मिट्टी के कारण आपके चेहरे की त्वचा के पोर्स बंद ना हो। अगर आप ज्यादा फेस वॉश करते हैं तो यह भी आपकी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता इससे त्वचा ड्राई होती है।

2. चेहरे पर हार्ष प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें

Advertisment

चेहरे पर ज्यादा हार्ष प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा अधिक ड्राई हो जाती है और उसमें नमी नहीं रह पाती है। वही पिंपल्स के कारण त्वचा काफी सेंसेटिव रहती है जिस कारण उस पर हार्ष प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

3. चेहरे को मॉइश्चराइज करना है जरूरी

अगर आप यह सोचते हैं कि त्वचा केड्राई हो जाने से पिंपल्स जल्दी जाते हैं तो यह बिल्कुल गलत है। मॉइश्चराइज का इस्तेमाल न करने से पिंपल की समस्या अधिक गंभीर होने का खतरा रहता है। क्योंकि मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा पर अधिक सीबम के प्रोडक्शन को रोकता है और पिंपल की समस्या से राहत दिलाता है।

Advertisment

4. पिंपल आने का इंतजार ना करें

पिंपल आने के बाद ही अपनी त्वचा की देखभाल ना करें। अगर आपको इसकी संभावना पहले से लगती है तो उस वक्त ही त्वचा पर ध्यान देना शुरू करें। साथ ही अगर आपकी त्वचा ऐसी है जिस पर अधिक पिंपल्स आते हैं तो आप एंटी पिंपल स्किन केयर रूटीन का इस्तेमाल करें।

5. अपनी त्वचा के हिसाब से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

Advertisment

अगर आप अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसका बहुत नकारात्मक प्रभाव आपकी त्वचा पर पड़ता है। इस कारण पिंपल और त्वचा के ड्राई होने की समस्या की संभावनाएं अधिक बढ जाती हैं। इसलिए अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

pimple Common Pimple Mistakes
Advertisment