Advertisment

Sex Myths: फोरप्ले समय की बर्बादी, जानें सेक्स से जुड़ी 5 अफवाहें

फोरप्ले समय की बर्बादी नहीं है क्योंकि फोरप्ले ही सेक्स को आनंददायक बना सकता है। पार्टनर को बेहतर महसूस कराने के लिए फोरप्ले बहुत ही ज्यादा जरूरी है। जाने सेक्सी जुड़ी ऐसी कुछ अफवाहें आज के इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
sex myth

sex myths

Sex Myths: सेक्स एक ऐसा चीज है जिसके बारे में झूठी अफवाहों का सामना हमें करना पड़ता है। कभी यह अफवाहे लोगों द्वारा फैलाया जाता है तो कभी इंटरनेट के द्वारा और हम अफवाहों के ऊपर जल्दी भरोसा कर बैठते हैं। जब हम सेक्स की बात करते हैं तो ऐसी बहुत ही गलत सूचनाएं होती है जो महिला और पुरुष को गलत निर्णय लेने की तरफ ले जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमें अपने समाज में खुलकर सेक्स के ऊपर बातचीत नहीं कर सकते हैं। इसका मुख्य कारण है, हमारा आदर्श संस्कृति, डर और लज्जा कि लोग क्या कहेंगे? इसी डर के कारण हम खुलकर कर बात नहीं कर पाते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा गलत है और इसका नकारात्मक प्रभाव हमें देखना पड़ता है। इसी चक्कर में हम अफवाहों पर भरोसा कर बैठते हैं। इसलिए हम महिला और पुरुष दोनों को ध्यान में रखते हुए कुछ सेक्स से जुड़ी अफवाहों को लेकर आपको रूबरू कराते हैं जिनका पता होना बहुत जरूरी है।

Advertisment

1.हस्तमैथुन नुकसानदायक है।

पुरुष हस्तमैथुन  (Masturbation) को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं क्योंकि हमारे समाज में हस्त मैथुन को लेकर गलत बातें की जाती हैं कि हस्तमैथुन को करने से पुरुष बहुत कमजोर हो जाते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। हस्तमैथुन हमारे दिमाग की क्षमता को बढ़ाता है, हर समय माइंड फ्रेश सकता है तथा ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। लेकिन इसका अति प्रयोग हमारे लिए नुकसानदेह है।

Advertisment

2.सेक्स से बढ़ता है कैंसर  का खतरा

कुछ अफवाह ऐसी फैलाई गई है ,जिसके बारे में आपको जानकर हंसी आएगी। कुछ लोगों का मानना है कि अगर हम ज्यादा समय सेक्स करेंगे तो इससे कैंसर (cancer) का डर बढ़ जाएगा और हम जल्दी कैंसर के शिकार हो जाएंगे। इसलिए ऐसी अफवाहों से बचें।

3.पहली बार सेक्स करने से आप गर्भवती नहीं हो सकती।

Advertisment

सच तो यह है कि यौन संबंध (sexual relationship)  रखने के बाद आप कभी भी गर्भवती हो सकती हैं। अगर आप बिना किसी सुरक्षात्मक उपाय  किए बिना यौन संबंध बना रही हैं तो आप गर्भवती हो सकती है। इसलिए इन मिथकों (myth)  को सुन के कभी भी अनजाने में भी गलत निर्णय न ले।



4.गर्भावस्था के दौरान सेक्स करना है गलत

यह बात बिल्कुल गलत है कि गर्भावस्था के दौरान सेक्स नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों को खतरा है। सेक्स की गति बेबी को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। कोई भी डॉक्टर गर्भावस्था (pregnancy) होने के अंतिम समय में सेक्स करने से मना करता है। इसके पहले आप बिल्कुल निश्चिंत रूप से सेक्स कर सकते हैं।

Advertisment



5.फोरप्ले समय की बर्बादी है

यह बात बिल्कुल भी गलत है कि फोरप्ले हमारे समय की बर्बादी है क्योंकि फोरप्ले (foreplay) ही सेक्स  को आनंददायक बना सकता है। आपके पार्टनर को बेहतर महसूस कराने के लिए फोरप्ले  बहुत ही ज्यादा जरूरी है और साथ ही साथ यौन उत्तेजना की वृद्धि के लिए भी फोरप्ले बहुत जरूरी है। फोरप्ले से महिला पार्टनर को सेक्स के दौरान होने वाले दर्द (pain) का महसूस नहीं होता है। इसलिए संभोग (sex) करते समय फोरप्ले जरूर करें ।

Pregnancy sex Foreplay sex myths
Advertisment