New Update
1. कैसे हो सकता है आपको प्यूबिक लाइस?
प्यूबिक लाइस आम तौर पर इंटिमेट कांटेक्ट से ही फैलते हैं जैसे की सेक्सुअल इंटरकोर्स से। अगर आप किसी और इन्फेक्टेड इंसान के ब्लॅंकेटस, टॉवेल्स, शीट्स या क्लोथिंग यूज़ करते हैं तो भी आपको प्यूबिक लाइस हो सकता है। ये आपको टॉयलेट सीट या फर्नीचर से नहीं होता है क्योंकि ये अपने होस्ट की बॉडी को तभी छोड़ते हैं जब ये मर जाते हैं। बच्चों के साथ सावधानी बरतने के लिए इस बात का ध्यान रखें की वो ऐसे बिस्तर पर ना सोए जिस पर कोई लाइस इन्फेक्टेड इंसान सो चुका है।
2. कैसे पहचाने इसको?
आपको जब भी लाइस इन्फेक्शन हो उसके 5 दिन बाद से ही आपको आपके जेनिटल एरिया में इचिंग होनी स्टार्ट हो जायेगी। ये इचिंग रात को और भी ज़्यादा इंटेंस हो सकती है। प्यूबिक लाइस के और सिम्पटम्स हैं फीवर, लैक ऑफ़ एनर्जी और इर्रिटेबिलिटी। अगर आप ज़रुरत से ज़्यादा इचिंग करेंगे तो आपको जेनिटल एरिया में और भी गहरा घाव हो सकता है।
3. प्यूबिक लाइस को डायगोनाईज़ कैसे करें?
आप अपने जेनिटल एरिया को मैग्नीफाइंग गिलास की मदद से एक्सामिन कर सकते हैं। ये आम तौर पर पेल ग्रे कलर के होते हैं जो ज़्यादा ब्लड पी लेने के बाद डार्क कलर के हो सकते हैं। लाइस के एग्स वाइट कलर के होते हैं जो आपको बड़े आराम से दिख सकते हैं। अगर ऐसा कुछ भी हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
4. कैसे हटाएँ इसे?
इसकी ट्रीट्मन्ट के लिए ये ज़रूरी है की आप खुद को साफ़ रखें, अपने कपड़ें और अपनी बेडिंग को भी साफ़ रखें। अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह ले कर ही कोई नया प्रोडक्ट यूज़ करें। आप मार्किट में आया हुआ कई तरह का शैम्पू और लोशन की मदद से आप अपने जेनिटल एरिया को क्लीन कर सकते हैं और लाइस हटा सकते हैं।
5. कैसे बचें इससे?
प्यूबिक लाइस से बचने के लिए ये जरूरी है की आप किसी के साथ भी अपनी क्लोथिंग, बेडिंग और टॉवेल्स शेयर ना करें। अगर आपको ये इन्फेक्शन से बचना है तो ऐसे लोगों से कोई सेक्सुअल कांटेक्ट ना रखें जिनको ऐसी कोई बीमारी है और उनकी ट्रीटमेंट ख़त्म नहीं हुआ है। अपने डॉक्टर से इस बारे में वक़्त-वक़्त पर राय लेते रहें।