Advertisment

Modern House: 5 फीचर्स जो घर को देते हैं मॉडर्न लुक

सभी चाहते हैं कि उनके घर मॉडर्न और खूबसूरत दिखाई दें। जिसके लिए बहुत सी डेकोरेशन, पेंटिंग, फोटोग्राफ्स और फर्नीचर्स का इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फीचर्स जो घर को देते हैं मॉडर्न लुक।

author-image
Anshika Pandey
New Update
5 Features Which Gives Modern Look To Your House

5 फीचर्स जो घर को देते है मॉडर्न लुक ( Image Credit : Pinterest )

5 Features Which Gives Modern Look To Your House: सभी चाहते हैं कि उनके घर मॉडर्न और खूबसूरत दिखाई दें। जिसके लिए बहुत सी डेकोरेशन, पेंटिंग, फोटोग्राफ्स और फर्नीचर्स का इस्तेमाल किया जाता है पर इन सारे डेकोरेशन में एक और चीज ऐड की जा सकती है। जो है घर में कुछ मॉडर्न फीचर को फिट करना। जो कि आपके घर को एक मॉडर्न तरीके से बना हुआ दिखाता है और क्लीन लुक देता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही फीचर्स जो घर को देते हैं मॉडर्न लुक।

Advertisment

5 फीचर्स जो घर को देते हैं मॉडर्न लुक

1. Wall Hung Basin

वॉल हैंगिंग बेसिन घर को काफी क्लीन और क्लासी लोग देता है। इस टाइप की बेसिन में बहुत से खूबसूरत मॉडल भी आते हैं। जो कि घर को एक एलिगेंट लुक देते हैं और साथ ही देखने में मॉडर्न भी लगता है। 

Advertisment

2. Sensing Lights

सेंसिंग लाइट्स जो कि आसपास की मूवमेंट से बंद या चालू होता है। यह ऑटोमेटिक होता है और रात के समय यह लाइट सबसे ज्यादा काम की साबित होती है क्योंकि रात में लगभग सभी लाइट बंद रहती है। यदि आप इसके पास मूवमेंट करते हैं तो यह खुद-ब-खुद चालू हो जाती है या घर को काफी कूल और क्रिएटिव लुक भी देता है। 

3. Storage Area

Advertisment

हमारे घर में बहुत-सी ऐसी चीज होती हैं जिनका इस्तेमाल हम बहुत कम करते हैं या फिर कुछ ऐसे सामान जिनका इस्तेमाल हम बिल्कुल ना के बराबर करते हैं पर उनको रखने के लिए अक्सर हमारे पास जगह नहीं होती और वह किसी कोने में पड़े रहते हैं। जो घर को एक अनमैनेज्ड लुक देते हैं। स्टोरेज एरिया होने से यह सारे सामान सही तरीके से रखे जा सकते हैं और खोजने पर आसानी से मिल भी जाते हैं। यह घर को काफी क्लीन लुक देता है।

4. Bathroom Clothing Shelf

बाथरूम में अक्सर लोग हैंगर्स का इस्तेमाल करते हैं पर हैंगर्स में काफी काम स्पेस होता है और कपड़े मैनेज्ड भी नहीं लगते। बाथरूम क्लॉथिंग शेल्फ बनाने से इसमें गंदे और साफ कपड़ों को अलग-अलग भी रखा जा सकता है। यह काफी क्लीन और मैनेज लुक देता है। 

Advertisment

5. Built-In Fridge

बिल्ट-इन फ्रिज काफी माडर्न और रिच लुक देता है। हालांकि यह एक्सपेंसिव होता है पर यह बाहर से बिल्कुल ड्रॉर की तरह दिखता है और अंदर से फ्रिज का काम करता है। यह किचन को काफी क्लीन लुक देता है और साथ ही बहुत खूबसूरत भी लगता है।

Home Decor
Advertisment