Women Empowerment : 5 फीमेल सेंट्रिक मूवी जो हर महिला को देखनी चाहिए

बॉलीवुड में अधिकतर मेल सेंट्रिक मूवी बनाई जाती थी, पर अब का समय बदल गया है। अब लोग फीमेल सेंट्रिक मूवीज़ भी पसंद करते हैं इन सब मूवीज़ को इक्वली व्यूज मिलते हैं। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड और टॉलीवुड फीमेल सेंट्रिक मूवीज़।

author-image
Anshika Pandey
New Update
5 Female Centric Movies Every Women Should Watch

5 फीमेल सेंट्रिक मूवी जो हर महिला को देखनी चाहिए ( Image Credit : Pinterest )

5 Female Centric Movies Every Women Should Watch बॉलीवुड में अधिकतर मेल सेंट्रिक मूवी बनाई जाती थी, पर अब का समय बदल गया है। अब लोग फीमेल सेंट्रिक मूवीज़ भी पसंद करते हैं इन सब मूवीज़ को इक्वली व्यूज मिलते हैं साथ ही टॉलीवुड मे भी फीमेल सेंट्रिक मूवीस को बढ़ावा दिया जाता है। ऐसी मूवी से महिलाओं को प्रेरणा मिलती है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड और टॉलीवुड फीमेल सेंट्रिक मूवीज़।

5 फीमेल सेंट्रिक मूवी जो हर महिला को देखनी चाहिए

1. Miss India

Advertisment

मिस इंडिया टॉलीवुड की बहुत ही प्रेरणादायक मूवी है। कीर्ति सुरेश स्टारर यह मूवी मोटिवेशन से भरी है। जिसमें कीर्ति सुरेश खुद के बल पर विदेश में अपना एक चाय का बिजनेस शुरू करती हैं और बहुत से स्ट्रगल के बाद सक्सेसफुल होती है। यह बेहद इंस्पायरिंग है।

2. Madam Geetarani

मैडम गीता रानी टॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत और प्रेरणादायक मूवी है। यह मूवी गवर्नमेंट स्कूल में होने वाली बहुत सी कमियों को भी दर्शाती है और बेसिक लेवल पर क्या-क्या प्रॉब्लम आती हैं इसके बारे में भी इस मूवी में चर्चा की गई है। 

3. Manikarnika 

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बारे में आखिर कौन नहीं जानता। कंगना राणावत ने इस मूवी में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। यह मूवी काफी खूबसूरत है। रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी के वह पहलू जो हमने कभी अपने स्कूल में न जाने होंगे उसके बारे में भी चर्चा की गई है यह मूवी एक मस्ट वॉच है।

4. Raazi

Advertisment

आलिया भट्ट स्टारर यह मूवी देश प्रेम से भरी हुई है। इस पिक्चर में आलिया भट्ट ने एक जासूस का किरदार निभाया है जो कि भारत से पाकिस्तान शादी करके एक जासूस की तरह जाती हैं। यह मूवी सस्पेंस से भरी है और साथ ही काफी इंस्पायरिंग भी है।

5. Neerja

5 सितंबर 1986 को भारतीय एयरप्लेन को कराची, पाकिस्तान में हाईजैक कर लिया गया था। यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें सोनम कपूर ने नीरजा का किरदार निभाया है जो की एक एयर होस्टेस थीं । उनकी जांबाजी और हिम्मत से हाईजैक के दौरान बहुत से लोगों की जान बच गई थी। यह मूवी सस्पेंस से फूल है और काफी प्रेरणादायक है।

Bollywood #Women