Advertisment

Skincare: जानिए आपकी स्किन को कैसे हेल्प कर सकते हैं ये 5 फ्लावर्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. कैमोमाइल


कैमोमाइल फ्लावर्स में हीलिंग के साथ-साथ एंटी- इन्फ्लैमटॉरी और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जिस कारण आप इसका इस्तेमाल एक स्किन हीलिंग फेस पैक में कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए कुछ कैमोमाइल फ्लावर्स को पानी के साथ ब्रू कर लें। इस पानी को ठंडा होने के बाद अपने स्किन पर कॉटन बॉल की मदद से लगाएं और 7 मिनट तक रखने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
Advertisment

2. जैस्मिन


जैस्मिन का यूज़ कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है। कई तरह के लोशन्स, सोप और फेस क्रीम में जैस्मिन को इसलिए यूज़ किया जाता है क्योंकि ये हमारे डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करते हैं। कुछ जैस्मिन फ्लावर्स को अच्छे से पानी में सोक लें और फिर इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस बोतल को फ्रिज में रखें और रोज़ फेस मिस्ट की तरह यूज़ करें।
Advertisment

3. मेरीगोल्ड


मेरीगोल्ड फ्लावर्स आम तौर पर सर्दी के दिनों में मिलते हैं और इसमें एंटी इन्फ्लैमटॉरी प्रॉपर्टीज होती हैं। हमारे स्किन को एलिवेट करने के लिए आप इसे यूज़ कर सकते हैं। इसके कुछ पत्तों को अच्छे से पीस लें और एक अच्छा सा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर अपने चेहरे को अच्छे से रिंस कर लें।
Advertisment

4. गुलाब


Advertisment
गुलाब में ह्यदृटींग और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। जब इसे पानी के साथ डिसटिल किया जाए तो ये हमारे पोर्स को क्लीन करके आपकी स्किन में मॉइस्चर लॉक करता है। थोड़ा सा रोज़ वॉटर को गर्म दूध, शहद और आटा के साथ मिला कर एक अच्छा पेस्ट बना लें। इस पैक को अपने चेहरे पर 1 घंटे तक रखें और फिर अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।

5. लोटस

Advertisment

लोटस में कई विटामिन्स होते हैं और ये काफी ह्यदृटींग भी होता है इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती है और ये हमारे स्किन को ब्राइट भी करता है। कुछ लोटस के पंखुड़ियों को अच्छे से हल्दी के साथ मिलकर पीस लें और पानी मिला कर एक अच्छा सा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए आप यूज़ कर सकते है ताकि आपकी एक्ने इंफ्लमैशन कम हो जाए।
सेहत
Advertisment