Vaginal Lubrication : वजाइनल लुब्रिकेशन के लिए 5 फूड्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

महिलाओं में वजाइनल लुब्रिकेशन के लिए 5 फूड्स


1. पर्याप्त विटामिंस लेना

Advertisment

हर प्रकार के विटामिंस की जरूरत हमारे शरीर के अलग अलग हिस्से को होती है लेकिन डाइट में विटामिन E का होना वजाइनल ड्राइनेस को कम करता है और वजाइनल लुब्रिकेशन को बढ़ाता है।
Advertisment

विटामिन E से भरपूर फूड्स जैसे बादाम, शकरकंदी, पालक, एवोकाडो, सूरजमुखी के बीज व इत्यादि होते हैं। आप विटामिन E के लिए कैल्सुल्स का भी सेवन कर सकते हैं ( डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें) ।

2. इवनिंग प्राइमोर्स ऑयल कैप्सूल्स

Advertisment

ये कैप्सूल्स आपको फ्लैक्स सीड्स के साथ लेने चाहिए जिससे इसका असर ज्यादा बढ़ जाता है। वजाइनल लुब्रिकेशन को बढाने के लिए ये ऑयल सबसे ज्यादा इफेक्टिव माना जाता है।
Advertisment

कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आप इस कैप्सूल को अपने वजाइना में फिजिकली इंसर्ट भी कर सकते हैं और रात भर के लिए छोड़ कर फर्क महसूस कर सकती हैं।

3. पानी उचित मात्रा में पीएं

Advertisment

शरीर में पानी की उचित मात्रा होने से आपकी पूरी हेल्थ हाइड्रेटेड रहती है और साथ में दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी तो पीना ही चाहिए।

ज्यादा पानी पीने से आपके शरीर में मॉइश्चर अच्छी तरीके से बना रहता है जिससे वजाइनल लुब्रिकेशन भी अच्छी होती है।
Advertisment

4. ओमेगा 3 फैटी एसिड्स


ओमेगा 3 फैटी एसिड्स महिलाओं के स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी होता है और साथ ही साथ ये उनकी वजाइनल लुब्रिकेशन को भी बढ़ाता है।

ओमेगा 3 फैटी एसिड्स से भरपूर फूड्स हैं, चिया सीड्स, फिश ऑयल, पालक, अखरोट इत्यादि।

5. फ्लैक्स सीड्स या अलसी


अलसी के बीज फाइटोएस्ट्रोजन से भरपूर होते हैं जो महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ा देती है। इससे वजाइनल ड्राइनेस भी कम होती है । इसलिए महिलाएं अपनी डाइट में फ्लैक्स सीड्स को मिलाकर वजाइनल लुब्रिकेशन को अच्छा बना सकती हैं।

ये थे वो 5 फूड्स जिनसे आपकी वजाइनल ड्राइनेस कम हो सकती है।
सेहत