Advertisment

Superfoods: दिन भर एनर्जेटिक रहने के लिए करें इन फूड्स का सेवन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. योगहर्ट


योगहर्ट में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और गुड फैट्स होता है। ये आपके आंत को हेल्दी रखता है। इसमें मौजूद बैक्टीरिया आपके दीजेस्टिव में भी आपकी बहुत हेल्प कर सकता है। इसका रोज़ाना सेवन आपके बॉडी को कूल भी रख सकता है जो अभी इस गर्मी के मौसम में वैसे भी बहुत ज़रूरी है।
Advertisment

2. स्टील कट ओट्स


स्टील कट ओट्स को आप आयरिश ओट्स भी कहते हैं। ये ओट्स हॉल ग्रेन ओट्स के पिनहेड चोप्पड़ पीसेज होते हैं जिन्हें फिर यूज़ किया जाता है। इसका ग्लिसेमिक इंडेक्स बहुत कम रहता है इसलिए इसका सेवन लाभदायक है। इसे खाने के लम्बे समय बाद भी आपको अपना पेट भरा हुआ लगेगा। इसको रेगुलर सेवन आपको बहुत एनर्जी प्रदान कर सकता है।
Advertisment

3. स्प्राउट्स


जर्मिनेशन प्रोसेस के थ्रू बने स्प्राउट्स का अब्सॉर्प्शन हमारी बॉडी और अच्छे तरीके से कर पाती है। इसके सेवन से हमें कोई
Advertisment
शुगर स्पाइक नहीं होता है और आपको लम्बे समय के लिए अपना पेट बहरा हुआ लगता है। इसमें हाई लेवल काम्प्लेक्स कार्ब्स और प्रोटीन्स होता है इसलिए इनका सेवन आपके लिए बहुत अच्छा है।

4. नट्स और सीड्स

Advertisment

इनका सेवन ये इंश्योर करता है की आपकी बॉडी को दिन भर में कम-कम मात्रा में एनर्जी मिलती रहे। कुछ अल्मोंड्स, पम्पकिन सीड्स और फ्लक्स सीड्स का सेवन रोज़ करें। इससे आपकी एनर्जी लेवल में कभी गिरावट नहीं आएगी। नट्स मैग्नीशियम, फैटी एसिड्स और ओमेगा 3 का भी एक अच्छा सोर्स है इसलिए इनका सेवन आपको कम्पलीट नुट्रिएंट्स देगा।

5. केला

Advertisment

केला में नेचुरल शुगर्स जैसे ग्लूकोस, फ्रुक्टोज़ और सुक्रोस बहुत ज़्यादा अमाउंट में होता है इसलिए इनका सेवन आपको इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करता है। ये पोटैशियम और फाइबर में भी बहुत रिच होता है। इसलिए रेगुलरली इसका सेवन करने की ज़रूर कोशिश करें।
सेहत फूड
Advertisment