Hair Fall Home Remedy : जानिए हेयर फॉल से छुटकारा पाने के 5 घरेलू नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

हेयर फॉल से छुटकारा पाने के 5 घरेलू नुस्खे


1. अंडा का उपयोग करें

Advertisment

बालों को झड़ने से रोकने के लिए अंडा एक अच्छा उपाय है। अंडा बालों को ड्राई होने से रोकता है। इससे बालों पर लगाने से पहले इसे कम से कम 1 मिनट तक अच्छे से फेंटे और उसके बाद 20 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इसे लगाने बहुत बालों के अंदर हाथ डालकर अच्छे से लगाएं। उसके बाद ठंडा पानी से धो लें।

2. गर्म पानी यूज ना करें

Advertisment

कभी भी बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। गरम पानी के कारण बालों को नेचुरल ऑयल निकल जाता है और वह उसे ड्राई बना देता है।

3. लौकी का जूस

Advertisment

लौकी का जूस बालों को गिरने से बचाता है। यह बालों को ड्राई नहीं होने देता है। लौकी का जूस निकालकर बाल ऊपर से अच्छे से लगाएं। इसे कम से कम बालों में 30 मिनट तक लगा रहने दे।

4. शहद का इस्तेमाल करें

Advertisment

बालों को गिरने से बचाने के लिए सेहत का इस्तेमाल करें। यह आपके बालों में चमक लाता है और उन्हें ड्राई होने से बचाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने कंडीशनर में दो-तीन चम्मच शहद डालकर गीले बालों पर अच्छे से लगाएं। 30 मिनट तक उसे लगे रहने दें और बाद में फिर से बाल को धो लें।
Advertisment

5. बेकिंग सोडा


बेकिंग सोडा की मदद से बालों के जितने भी केमिकल प्रोडक्ट सेवर निकल जाएंगे। 3 चम्मच बेकिंग सोडा पानी में डालकर मिला लें और शैंपू करने के बाद अच्छी तरह से फिर से बाल धोएं। इसे 5 मिनट तक बालों में ऐसे ही रहने दे फिर उसके बाद धो लें।
सेहत