Advertisment

Skincare: अपनाएं ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ये 5 घरेलु नुस्खें

author-image
Swati Bundela
New Update
ब्लैकहेड्स स्किन पोर्स होते हैं जो डेड स्किन और ऑइल के साथ हमारे स्किन में ट्रैप हो जाते हैं। इनको पॉप करना बहुत डेंजरस होता है और काफी ज़्यादा पेन भी देता है। जब ये पोर्स हमारे स्किन में ब्लॉक हो जाते हैं तो फिर एयर के एक्सपोशर पर ये ब्लैक दिखने लगते हैं। अगर आप फेशियल या नोज स्ट्रिप की मदद से इनको हटाने की कोशिश करेंगी तो भी आपको बहुत पेन हो सकता है। इससे बेहतर है की आप कुछ घरेलु नुस्खें अपनाकर ही ब्लैकहेड्स हटा लें। जानिए ब्लैकहेड्स हटाने के लिए 5 घरेलु नुस्खें:

Advertisment

1. बेकिंग सोडा



बेकिंग सोडा ना सिर्फ आपके एक्ने को रिमूव करता है बल्कि इसकी मदद से आप कई रिजिड स्पॉट को भी हटा सकते हैं। एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने ब्लैकहेड्स वाले एरिया में लगाएं और 15 से 20 मिनट तक रहने दें। इसके बाद उस एरिया को अच्छे से गरम पानी से साफ़ कर लें। बेकिंग सोडा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज किसी तरह की इन्फेक्शन से भी आपको बचाएगा।

Advertisment

2. ग्रीन टी



ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स आपके फेस को क्लीन करके ब्लैकहेड्स रिमूव करते हैं कुछ ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में डाल कर एक अच्छा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें और 20 मिनट तक अपने फेस पर रहने दें। इसके बाद अपने फेस को नार्मल पानी से धो लें।

Advertisment

3. एग वाइट



एक एग वाइट को थोड़े से शहद के साथ मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूखने तक छोड़ दें। पूरी तरह सूखने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। इस मेथड से ना सिर्फ आपके ब्लैकहेड्स हट जाएंगे बल्कि आपकी स्किन और ज़्यादा ग्लो भी करने लगेगी।
Advertisment


4. टमाटर



Advertisment
टमाटर में काफी एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। एक टमाटर को अच्छे से मैश कर लें और फिर रात में सोने से पहले अपने एक्ने वाले एरिया में लगा लें। सुबह उठ कर सबसे पहले अपने टमाटर वाले एरिया को अच्छे से क्लीन कर लें। कुछ दिन इस प्रोसेस को रिपीट करिए और आपको अंतर साफ़ दिखने लगेगा।

5. दालचीनी पाउडर

Advertisment


एक चम्मच दालचीनी पाउडर को निम्बू के रस के साथ मिला लें। आप चाहें तो इसमें हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं। इन सब चीज़ों के साथ एक अच्छा सा पेस्ट बना लें और फिर अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 10 से 15 मिनट तक इस पेस्ट को रखने के बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से अच्छे से क्लीन कर लें।



ये समान्य रूप से एकत्रित जानकारी है। इन सारी चीज़ों का उपयोग करने से पहले एक पैच टेस्ट ज़रूर करके देखें।
सेहत
Advertisment