New Update
अर्ली प्रेगनेंसी के लक्षण
1. शरीर का तापमान बढ़ना
शरीर का अचानक से तापमान बड़े जाना भी प्रेगनेंसी का 1 लक्षण होता है। गर्मियों के समय में अपमान मौसम और ज्यादा एक्सरसाइज के कारण भी बढ़ जाता है इसलिए इस समय में ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। ज्यादा पानी पीने से आप के शरीर में ऊर्जा रहेगी जो बच्चे को हाइड्रेट करेगी और उसका पोषण और भी अच्छा हो जाएगा।
2. अर्ली प्रेगनेंसी के समय थकावट
प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में आपके शरीर में थकावट पैदा होना शुरू हो जाती है। यह लक्षण प्रेगनेंसी का सबसे आसान और सामान्य लक्षण होता है। आपके शरीर में प्रोजेस्ट्रोन लेवल कम होने लगता है जिसके कारण आप खुद को बहुत ही ज्यादा थका हुआ महसूस करती हैं।
3. दिल की धड़कनें बढना
प्रेगनेंसी के 8 से 10 हफ्ते तक आपके दिल की धड़कन है पहले से काफी ज्यादा होना शुरू हो जाती हैं और यह भी अर्ली प्रेगनेंसी का एक सामान्य लक्षण माना जाता है। यह अक्सर हारमोंस के बैलेंस में बदलाव आने के कारण होता है।
4. ब्रेस्ट में बदलाव आना
प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों के दौरान आपकी ब्रेस्ट हार्मोन चेंज इसके कारण थकी थकी महसूस होती हैं लेकिन यह कुछ हफ्तों में सही हो जाता है।
5. मूड का बार बार बदलना
प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में आपकी मूड में भी काफी बदलाव आता है। आपके व्यवहार और मूड में यह बदलाव प्रेगनेंसी के अंत और उसके बाद तक चलते रहते हैं जिसके कारण आप थोड़ी ज्यादा चिड़चिड़ी और उदास महसूस करती हैं।
तो यह थे अर्ली प्रेगनेंसी के 5 आसान लक्षण जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है।