Upcoming Films Of Kriti Sanon: शहजादा से गनपत, कृति की अपकमिंग फिल्में

author-image
Vaishali Garg
New Update

कृति सनन जो कि बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत टैलेंटेड और पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में से एक है। आप इन्हें बॉलीवुड का चमकता सितारा भी कह सकते हैं। कृति सेनन का नाम बॉलीवुड की उन डिवाइस में शामिल होता है जो अभी तक किसी बकवास रूमर आदि में नहीं फंसी हैं। 

Advertisment

कृति सेनन की सोशल मीडिया पर भी बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है, और इसलिए कृति सनन आज इतनी सक्सेस हैं की उनके पास आने वाले कुछ सालों तक डेट्स नहीं है क्योंकि उनके हाथ में बहुत सारी फिल्म्स ऑलरेडी हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कृति सेनन की पांच अपकमिंग फिल्म्स के बारे में जो कि माना जा रहा है कि बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट होंगी।

5 upcoming films of Kriti Sanon-

1. शहजादा

शहजादा रोहित धवन द्वारा निर्देशित एक ड्रामा-एक्शन फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सनन प्रमुख भूमिकाओं में आपको देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ आपको इस फिल्म में परेश रावल और मनीषा जैसे कलाकारों को भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म अल्लू अर्जुन की वैकुंठपुरमुलु की रीमेक है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और आपको बता दें उसका फर्स्ट शेड्यूल सूट हो चुका है। इस फिल्म को 4 नवंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।

2. भेड़िए

भेड़िए अमल कोशी द्वारा निर्देशित एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, कृति सनन के साथ वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी प्रमुख भूमिकाओं में आपको देखने को मिलेंगे। यह फिल्म कीर्ति और वरुण की दूसरी फिल्म होगी साथ में। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। और यह फिल्म दिनेश विजन की हॉरर वर्ल्ड का तीसरा पाठ होने वाला है, पहली स्त्री और दूसरी रूही थी। इस फिल्म को 25 नवंबर 2022 को रिलीज किया जाना है।

3. गनपत पार्ट 1

Advertisment

गनपत पार्ट 1 विकास भेल द्वारा निर्देशित एक थ्रिलर-एक्शन फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सनन प्रमुख भूमिकाओं में आपको देखने को मिलेंगे।यह फिल्म कीर्ति और टाइगर की दूसरी फिल्म होगी साथ में। उनकी पहली फ़िल्म थी बॉलीवुड की हीरोपंती जो दोनों ने साथ में की थी और इसी फिल्म से दोनों ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था। और साथ ही साथ हम आपको बता दें कि गनपत पार्ट 1 की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में आपको कीर्ति सनन का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा और आपको बता दें इस फिल्म की रिलीज डेट बता दी गई है। इसे 23 दिसम्बर 2022 को रिलीज किया जाएगा।

4. आदिपुरुष

आदिपुरुष ओम रॉय द्वारा निर्देशित की गई है, यह एक हिस्टोरिकल फिल्म है, जिसमें आपको कृति सेनन के साथ-साथ सैफ अली खान, प्रभास,  संवीर सिंह जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को भूषण कुमार और ओम रावत प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 में रिलीज किया जाएगा।

5. किल बिल रीमेक

किल बिल रीमेक अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित की जाएगी इसमें कृति सनन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखी जाएगी और आपको बता दें कि यह फिल्म 2003 की इंग्लिश फिल्म किल बिल का रीमेक होने वाली है। इस फिल्म में भी कृति सनन आपको धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगी। यह फिल्म आपको 2023 में देखने को मिल सकती है।

आदिपुरुष भेड़िए शहजादा कृति सनन