5 Movies Every Woman Should Watch: हमारे जीवन में बहुत से मनोरंजन के साधन होते हैं पर इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावी और पसंद किए जाने वाला मनोरंजन मूवी यानी फिल्में होती हैं । हम फिल्मों से सीखते हैं और जागरूक भी होते हैं महिलाएं अक्सर किसी न किसी तरीके से अपनी जिंदगी में समाज के ताने और बहुत ही परेशानियों से गुजरती हैं । बॉलीवुड में बहुत - सी ऐसी मूवी बनाई गई है जो की ऐसी परेशानियां और दिक्कत को समाज के सामने लाती हैं। इन पिक्चर्स से हमें प्रेरणा और सीख मिलती है। आईए जानते हैं कुछ ऐसी ही मूवीज़ जो हर महिलाओं को अपने हक और जागरूकता के लिए देखनी चाहिए।
5 ऐसी मूवी जो हर महिला को देखनी चाहिए
1. Pink
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के द्वारा अभिनय की गई यह मूवी खासकर युवाओं के लिए बनाई गई है। अक्सर जब लड़कियां इंडिपेंडेंट रहती हैं तो खुद के मनोरंजन के लिए बाहर जाना, घूमना - फिरना आदि करती हैं और उनके फ्रेंड सर्कल में कई बार लड़के भी होते हैं इसमें कुछ गलत नहीं कि वह लड़कों से दोस्ती करती हैं, पर कई बार समाज इन सब बातों को गलत तरीके से लेता हैं। ऐसी ही कुछ स्टोरी है इस मूवी की, '' नो मिंस नो'' का मैसेज देती, यह मूवी महिलाओं के लिए मस्ट वॉच है।
2. English vinglish
अक्सर देखा जाता है कि औरत चाहे अधिक पढ़ी लिखी हो या कम हाउसवाइफ हो या कामकाजी अक्सर उन्हें पति से कम का दर्जा दिया जाता है और उन्हें कमजोर समझा जाता है। अगर वह अच्छा खाना बनाएं तो उन्हें शेफ का दर्जा देते हैं और अगर वह एक बीमार व्यक्ति की अच्छे से देखभाल करें तो उन्हें डॉक्टर या नर्स का दर्जा दे दिया जाता है पर वह यह सब तो सिर्फ अपने फैमिली और परिवार के लिए करती हैं। ऐसे में महिलाएं अक्सर सिर्फ इन सब कार्यों में ही सिमट के रह जाती हैं और खुद की कैपेबिलिटी भूल जाती हैं और खुद की अच्छाइयों और शक्तियों को भी अनदेखा कर देतीं हैं। श्रीदेवी स्टारर यह मूवी महिलाओं को एक बहुत अच्छी सीख देती है।
3. Queen
लड़कियां अगर कम बोले और सीधी हों तो उन्हें अक्सर कमजोर भी समझ लिया जाता है जबकि यह बातें तो केवल पर्सनालिटी पर डिपेंड करती हैं इससे कमजोरी का कोई लेना-देना नहीं। ऐसे ही कुछ मूवी है क्वीन। कंगना राणावत स्टारर यह मूवी उनके अकेले विदेश सफर करने, अनजान शहर में एक्सप्लोर करने और हिम्मत के साथ वहां कई दिनों तक सरवाइव करने की कहानी है। यह हर महिला को सीख देती है कि वह चाहे तो कुछ भी कर सकती है पर बस उनमें एक पहला कदम उठाने का जज़्बा होना जरूरी है।
4. Lapata ladies
लड़कों को तो कितनी सीख दी जाती है पर लड़कियों को सिर्फ किचन में काम करना और हर किचन को अपना बना लेना, इसकी सीख देते हैं। कई बार लड़कियों की शादी - ब्याह से पहले उनकी इच्छा, पढ़ाई, जॉब के बारे में भी नहीं सोचा जाता। शादी की बात अक्सर औरतें अपनी पसंद और नापसंद को भूल करके सिर्फ अपने पति और अपने परिवार की पसंद को ही सर्वोपरि रखती हैं और वही करती है जो उन्हें अच्छा लगता है। यह मूवी सबके विचारों और स्वतंत्रता के बारे में बताती है जहां एक लड़की अपनी स्वतंत्रता इस बारे में ही समझती है कि वह किसी के घर जाए और एक हाउसवाइफ बनकर ही रहे और एक लड़की जो यह सीधी - सरल जिंदगी को नहीं अपनाना चाहती और जिंदगी में पढ़ लिखकर कुछ अच्छा करना चाहती है, ऐसे ही कुछ यह कहानी आपको प्रेरणा और सिख से भर देगी।
5. Thappad
अक्सर आपने देखा होगा की महिलाएं अपने पति की झगड़े और बहस को माफ कर देती है और अपने रिश्ते को बचाने के लिए उनकी सारी गलतियों को भूल जाती हैं पर यदि वह आप पर हाथ उठाए तो ? तब क्या करना चाहिए ? एक पत्नी अपने पति के लिए अपने शहर, घर सबको भूल जाती है और वह अपने जॉब से भी कंप्रोमाइज कर लेती है अपनी पसंद और नापसंद सब कुछ भूल कर पर सिर्फ अपने पति के लिए जीने लग जाती है। ऐसे ही कुछ मूवी है थप्पड़। यह कहानी आपको बताती है कि वायलेंस एक रिश्ते में किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। वह डिसीजन भले ही कितना भी मुश्किल हो पर खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए उसे लेना बहुत जरूरी होता है।